दंपति की दबंगई : अश्लील वीडियो बनाकर सराफा कारोबारी से करोड़ों रुपए की ब्लैकमेलिंग करने वाले दंपति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

⚫ कारोबारी द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य के आधार पर शुरू की विवेचना
⚫ कार्रवाई करते हुए किया दंपति को गिरफ्तार
⚫ षड्यंत्र के तहत करोड़ों की उगाही करना स्वीकार किया नीलिमा ने
⚫ लगभग 1.65 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति बरामद
⚫ वसूली गई राशि से गाड़ी बंगला आभूषण खरीदे दंपति ने
हरमुद्दा
भिलाई, 19 जून। अश्लील वीडियो बनाकर सराफा कारोबारी से करोड़ों रुपये की ब्लैकमेलिंग करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से करीब 1.65 करोड़ रुपये की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति जब्त की गई है। दंपति द्वारा वसूली गई राशि से गाड़ी बंगला जेवर खरीदे। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी दंपति
सराफा कारोबारी ने 13 जून 2025 को वैशाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि नीलिमा यादव उर्फ नीलम लहरे और उसका पति आनंद मिलकर उसका अश्लील वीडियो बनाकर परिवार और समाज में बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं। इस आधार पर उसे ब्लैकमेल कर करीब दो करोड़ रुपये की वसूली की गई थी।
प्रस्तुत साक्ष्य के आधार पर शुरू की विवेचना
सराफा कारोबारी द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य अनुबंध पत्र, मोबाइल चैट्स और वायस रिकार्डिंग के आधार पर पुलिस ने भा.दं.वि. की धारा 308(2), 351(2), 61(2) बीएनएस के तहत दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।
षड्यंत्र के तहत करोड़ों की उगाही करना स्वीकार किया नीलिमा ने
पुलिस टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की। पूछताछ में नीलिमा ने अपने पति के साथ मिलकर प्रार्थी का वीडियो बनाकर सुनियोजित षड्यंत्र के तहत करोड़ों की उगाही करना स्वीकार किया।
लगभग 1.65 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति बरामद
नीलिमा की निशानदेही पर ब्लैक मेलिंग से प्राप्त लगभग 1.65 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति बरामद की गई, जिसमें शामिल हैं। 16,45,000 नकद, सोने-चांदी के आभूषण व बिस्किट कीमत 80,49,200, 25 लाख की एफडी रुपये, 35 लाख का एक बंगला, दो दोपहिया वाहन व एक एक्सयूवी वाहन कीमत आठ लाख, 100 डालर की विदेशी मुद्रा, तीन मोबाइल व फर्जी सिम कार्ड पूरी बरामदगी आरोपितों के बैंक लाॅकर से की गई।