दर्दनाक हादसा : बिहार पुलिस एसटीएफ की तेज रफ्तार गाड़ी ऐट लेन पर पलटी, दो की मौत
⚫ चार गम्भीर घायल
⚫ घायलों को किया इंदौर रेफर
⚫ स्पेशल ऑपरेशन के लिए बल जा रहा था गया से गुजरात
⚫ रतलाम एसपी अमित कुमार मौके पर पहुंचे
हरमुद्दा
रतलाम, 28 मई। मुंबई दिल्ली ऐटलेन एक्सप्रेस वे पर शहर के समीप इसरथुनी के पास बुधवार को सुबह बिहार पुलिस एसटीएफ के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का फोर व्हीलर वाहन पलटी खा गया। हादसे में एक कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। गम्भीर घायलों को इंदौर रैफर किया है। सूचना मिलते ही एसपी अमित कुमार पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे।

मिली जानकारी के अनुसार यह सभी जवान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान है जो कि एक कार्रवाई के लिए बिहार के गया से गुज़रात के सूरत जा रहे थे। इसी दौरान रतलाम के पास ऐटलेन पर वाहन क्रमांक बीआर 02पीके 3135 बेकाबू होकर पलट गया।
इनकी हुई मौत

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतकों के नाम मुकुंद मुरारी और विकास कुमार है। सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार, कांस्टेबल जीवधारी कुमार, मिथिलेश पासवान और रंजन कुमार घायल हुए हैं।
घटना स्थल का किया निरीक्षण

घायल से चर्चा करते हुए एसपी
सूचना मिलने पर एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा, एसडीओपी किशोर पाटनवाला, डीएसपी अजय सारवान, औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम सहित अन्य पुलिस अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। एसपी ने घायल जवानों से चर्चा कर उनका हाल जाना। एसपी अमित कुमार घटनास्थल भी पहुंचे और निरीक्षण किया।
Hemant Bhatt