राजा रघुवंशी हत्याकांड : इंदौर के सुपर काॅरिडोर के एक कैफे में राजा के मर्डर की हुई प्लानिंग

तीनों आरोपी राज कुशवाह के दोस्त हैं। राज सोनम रघुवंशी के ऑफिस में अकाउंटेंट के तौर पर काम करता था। विशाल और आनंद छात्र हैं और आकाश बेरोजगार था। इनमें से किसी का भी कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। चारों आरोपियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है।

राजा रघुवंशी हत्याकांड : इंदौर के सुपर काॅरिडोर के एक कैफे में राजा के मर्डर की हुई प्लानिंग

चौथे आरोपी आनंद कुर्मी को कोर्ट ने भेजा सात दिन की ट्रांजिट रिमांड पर

⚫ चारों आरोपी को शिलांग पुलिस ले जाएगी पूछताछ के लिए

⚫ फिर लिया जाएगा सोनम को डिमांड पर

⚫ हत्या के बाद राज के तीनों दोस्त आ गए थे इंदौर

हरमुद्दा
इंदौर, 10 जून। इंदौर के सुपर काॅरिडोर के एक कैफे में राजा के मर्डर की प्लानिंग की गई। राजा रघुवंशी हत्याकांड के चौथे आरोपी आनंद कुर्मी को मंगलवार सुबह कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे भी सात दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया। देर रात उसे बीना से इंदौर लाया गया था। तीन अन्य आरोपियों आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और राज सिंह कुशवाहा को सोमवार को ही सात सात दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया था। चारों आरोपी क्राइम ब्रांच की कस्टडी में हैं। अब चारों को शिलांग पुलिस अपने साथ प्लेन से ले जाएगी। फिर सोनम सहित अन्य आरोपियों का रिमांड लिया जाएगा।

शिलांग में हत्या के बाद तीन आरोपी इंदौर आ गए थे और एक को बीना से गिरफ्तार किया गया है। सोनम को गाजीपुर से हिरासत में लिया गया, जबकि पांचवें आरोपी को यूपी के ललितपुर से गिरफ्तार किया गया है। इंदौर में हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ किसी थाने में नहीं, बल्कि एक पुलिस अधिकारी के बंगले पर हुई।

इंदौर के सुपर काॅरिडोर के एक कैफे में राजा के मर्डर की प्लानिंग

शिलांग पुलिस अब उनके बयान लेगी कि उन्होंने राजा की हत्या कैसे की। शिलांग पुलिस ने इंदौर से भी आरोपियों की काॅल डिटेल, मर्डर की योजना से जुड़े सबूत जुटाए हैं। सोनम और चारों आरोपियों ने इंदौर के सुपर काॅरिडोर के एक कैफे में राजा के मर्डर की प्लानिंग की थी।

तीनों आरोपी राज के हैं दोस्त

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार आनंद इंदौर का रहने वाला है और तीनों आरोपी राज कुशवाह के दोस्त हैं। राज सोनम रघुवंशी के ऑफिस में अकाउंटेंट के तौर पर काम करता था। विशाल और आनंद छात्र हैं और आकाश बेरोजगार था। इनमें से किसी का भी कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। चारों आरोपियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है। शिलांग पुलिस ने सभी से पूछताछ की है। उन्होंने कहा कि जब राजा रघुवंशी का अंतिम संस्कार किया गया, तब राज कुशवाहा इंदौर में ही था। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो हैं, जिनमें उन्हें देखा जा सकता है। डीसीपी ने बताया कि आज बाद में ट्रांजिट रिमांड की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद चारों को शिलांग ले जाया जाएगा। पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी सोनम रहुवंशी और राज कुशवाहा मुख्य आरोपी हैं। मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद बिहार के पटना के फुलवारी सरीफ थाने ले आई।

स्कूल के समय से है राज और विशाल पक्के दोस्त

राज कुशवाहा की विशाल से पक्की दोस्ती है। वह स्कूल के समय से दोस्त हैं। विशाल को राज और सोनम के बारे में भी सब पता था। राज ने मर्डर के लिए विशाल को तैयार किया। राज ने पहले तीनों आरोपियों से कहा था कि वह भी शिलांग में साथ जाएगा, लेकिन बाद उनसे कहा कि शिलांग में राजा उसे पहचान सकता है। इस कारण वह इंदौर में रहकर नजर रखेगा। उनसे तीनों आरोपियों के टिकट करवाएं और उन्हें शिलांग भेजा था।