सामाजिक सरोकार : बजरंगबली सबको निरोगी होने का प्रदान करें आशीर्वाद

⚫ जिला चिकित्सालय में कष्ट निवारण बालाजी मंदिर पर आयोजन
⚫ अस्पताल परिसर को स्वच्छ और सुंदर रखें : सिविल सर्जन
⚫ अन्न का ना करें अनादर : समाजसेवी
⚫ 30 साल से सेवा का सतत आयोजन
हरमुद्दा
रतलाम, 13 अप्रैल। जिला चिकित्सालय में कष्ट निवारण बालाजी मंदिर पर मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉक्टर एम एस सागर, जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी, महंत मनोहर दास वैष्णव द्वारा बजरंगबली की मूर्ति पर माल्यार्पण कर भक्तों की उपस्थिति में हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की।
तत्पश्चात जय हो प्रभु बजरंगबली के जयकारे के साथ आरती शुरू की गई।
सभी ने ली भोजन प्रसादी
स्वादिष्ट भोजन प्रसादी कैलाश महाराज द्वारा बनाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिला चिकित्सालय के डॉक्टर, सिस्टर, स्टाफ सदस्य, अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजन, क्षेत्र वासियों द्वारा पुण्य लाभ प्राप्त कर भोजन प्रसादी ग्रहण की।
इन सबका मिला सराहनीय
कार्यक्रम में हेमंत मूणत, पूर्व पार्षद सुनीता तिवारी, हेमा निरंजनी, रीना पारख, मुकेश भाई, पूनम वैष्णव, निलेश पोरवाल, इंदिरा राठौर, नितिन राव, कमल सोनी, राहुल शेरते , लखन वैष्णव ,पिंटू दास वैष्णव आदि का सराहनीय सहयोग मिला।
अस्पताल को स्वच्छ और सुंदर रखने का आह्वान
सभी के स्वस्थ निरोगी होने के लिए प्रभु से अर्चना की एवं उपस्थित लोगों से अस्पताल को स्वच्छ और सुंदर रखने में अपना योगदान देने का आह्वान किया।
⚫ डॉक्टर एम एस सागर, मुख्य अतिथि सिविल सर्जन
अन्न का ना करें अनादर
भंडारे में थाली में उतना ही लेना जितना खा सकते हो। अन्न का अनादर न करना व पानी बचाने का अनुरोध किया। उपस्थित भक्तजनों को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई दी।
⚫ गोविंद काकानी, समाजसेवी
30 वर्ष से सतत आयोजन
विगत 30 वर्षों से रोगियों के कष्ट निवारण के लिए सतत आयोजन हनुमान जन्मोत्सव पर किया जाता है| इस वर्ष भी 1500 लोगों के भंडारे की व्यवस्था की गई है।
⚫ महंत मनोहर दास वैष्णव