सामाजिक सरोकार : "ज्ञान श्री" के आवेदन पत्र का केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा विमोचन

सामाजिक सरोकार : "ज्ञान श्री" के आवेदन पत्र का केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा विमोचन

डॉ. जयकुमार जलज की स्मृति में होगी "ज्ञान श्री"

हरमुद्दा
रतलाम, 12 अप्रैल। नगर की सुप्रसिद्ध संस्था रतलाम कला मंच द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान स्पर्धा "ज्ञान श्री" के आवेदन पत्र का विमोचन केबिनेट मंत्री श्री चेतन्य काश्यप  द्वारा किया गया।

प्रचार सचिव शरद चतुर्वेदी ने बताया कि सर्वप्रथम संस्था पदाधिकारियों द्वारा श्री काश्यप का पुष्पहारों से स्वागत किया गया। संस्था अध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष की सामान्य ज्ञान स्पर्धा सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं रतलाम कला मंच के संरक्षक स्व. डॉ. जयकुमार जलज की स्मृति में आयोजित की जा रही हैं, जो कि सीनियर एवं जूनियर ग्रुप्स में आयोजित होगी। आवेदन पत्र शीघ्र ही विभिन्न स्कूल्स एवं केंद्रों पर उपलब्ध होंगे स्पर्धा सितंबर माह में आयोजित की जाएगी।

आपने संस्था की विभिन्न गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला। श्री काश्यप द्वारा ज्ञान स्पर्धा के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए अपने द्वारा स्पर्धा की सफलता हेतु शुभकामनाएं व्यक्त की गई।

यह थे मौजूद

इस अवसर पर संस्था परामर्शदाताद्वय डॉ. सुलोचना शर्मा, डॉ. गोपाल मजावदिया, गोविंद काकानी, निमिष व्यास, राजेन्द्र चतुर्वेदी, अजय चौहान, शरद चतुर्वेदी, गोपाल जोशी आदि उपस्थित थे।