साहित्य सरोकार : परोपकार के लिए लेखन सराहनीय

⚫ भाजपा प्रवक्ता और सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा
⚫ डॉ. प्रदीप सिंह राव की पुस्तक साधना के संत के द्वितीय संस्करण का विमोचन
⚫ स्टेट प्रेस क्लब के सम्मेलन में इंदौर में आयोजन
⚫ कैंसर पीड़ित और दिव्यांग बच्चों के सहायतार्थ डॉ. राव का लेखन
हरमुद्दा
रतलाम, 13 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने स्टेट प्रेस क्लब के सम्मेलन में इंदौर में डॉ. प्रदीप सिंह राव की पुस्तक साधना के संत के द्वितीय संस्करण का विमोचन करते हुए कहा कि कैंसर पीड़ित और दिव्यांग बच्चों के सहायतार्थ लेखन उत्कृष्ट सेवा है, यह समाज के लिए अनुकरणीय है।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, उपेंद्र रॉय, सीएमडी भारत एक्सप्रेस, आशीष अग्रवाल, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रवीण खारीवाल आदि उपस्थित थे।
डॉ. राव का किया सम्मान
देश भर से आए पत्रकारों ने इस कार्य के लिए डॉ राव का करतल ध्वनि से सम्मान किया। केंसर केयर ट्रस्ट के आजीवन सदस्य अशोक अग्रवाल ने बताया कि एक हजार बच्चों को तीन हजार कॉपियां निःशुल्क वितरण ट्रस्ट की ओर से की जा रही है। यह इसी परमार्थ का एक प्रकल्प है।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, उपेंद्र रॉय, सीएमडी भारत एक्सप्रेस, आशीष अग्रवाल, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रवीण खारीवाल आदि उपस्थित थे। संचालन आलोक वाजपेई ने किया।