सामाजिक सरोकार : विश्व सेवा दिवस पर शहर में विभिन्न स्थानों पर सेवा अभियान 16 से

⚫ निशुल्क शरबत, छाछ, सकोरे वितरित होंगे
⚫ अवतरण दिवस महोत्सव 19 को मांगल्य मंदिर में
हरमुद्दा
रतलाम, 15 अप्रैल। पूज्य संत श्री आशाराम बापू के अवतरण महोत्सव विश्व सेवा-सत्संग दिवस 19 अप्रैल के उपलक्ष्य में रतलाम में तीन दिवसीय सेवा अभियान का आयोजन किया गया है, जिसमें गुलाब शरबत,छाछ,पलाश शरबत एवं मिट्टी के सकोरो का वितरण निःशुल्क किया जाएगा।
आयोजक योग वेदांत सेवा समिति, युवा सेवा संघ ने बताया
अभियान के तहत 16 अप्रैल, बुधवार को दोपहर 12.30 बजे भीषण गर्मी से पीड़ित जनमानस को राहत देने के लिए लगभग 11 क्विंटल गुलाब शरबत से युक्त शीतल मधुर छाछ का वितरण सेवा रामचंद्र चौधरी, हीरा पन्ना ज्वेलर्स, चांदनीचौक, रतलाम पर किया जाएगा।
अलकापुरी चौराहा से होगा सकोरा वितरण
इसी तरह 17 अप्रैल, गुरुवार को सायं 5 बजे प्राणी मात्र के हितैषी पूज्य बापूजी की प्रेरणा से मूक-पक्षियों की जल सेवा के लिए मिट्टी के सकोरो का वितरण सेवा भारत माता उद्यान, अलकापुरी चौराहा, रतलाम किया जाएगा। वहीं भीषण गर्मी से त्रस्त रेल यात्रियों के लिए मधुर शीतल पलाश शरबत वितरण की सेवा की जाएगी। यह आयोजन 18 अप्रैल, शुक्रवार को सायं 4 बजे प्लेटफार्म नंबर 2 के सामने, रेलवे स्टेशन, रतलाम पर किया जाएगा।
अवतरण दिवस महोत्सव 19 को मांगल्य मंदिर में
इसी क्रम में 19 अप्रैल अवतरण दिवस मांगल्य मंदिर धर्मक्षेत्र में महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें प्रातः 9 बजे सदगुरुदेव की पादुका यात्रा मंदिर परिसर में निकाली जाएगी। यात्रा के पश्चात सभी भक्त पादुका का विधिवत अभिषेक कर पूजन करेंगे तत्पश्चात भजन कीर्तन महाआरती एवं भंडारे का आयोजन होगा।