सामाजिक सरोकार : लेपटॉप के माध्यम से छात्र-छात्राएं नवीन तकनीकों से  होंगे परिचित

सामाजिक सरोकार : लेपटॉप के माध्यम से छात्र-छात्राएं नवीन तकनीकों से  होंगे परिचित

कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप ने कहा

⚫ प्रोत्साहन योजनांतर्गत प्रतिभाशाली विद्यार्थी को लेपटॉप के लिए राशि अंतरित

⚫ जिले के 1207 विद्यार्थी शामिल

 ⚫ 785 छात्राएं एवं 422 छात्र

हरमुद्दा
रतलाम, 4 जुलाई। आधुनिक युग में विद्यार्थियों की प्रगति के लिए लेपटॉप बहुत आवश्यक हो गया है। लेपटॉप विद्यार्थियों के भविष्य के लिए अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। लेपटॉप के माध्यम से छात्र-छात्राएं नवीन तकनीकों से परिचित हो सकेंगे। यह उनके केरियर की उन्नति में सहायक होगा। सरकार द्वारा प्रदान की जा रही उक्त राशि का उपयोग लेपटॉप खरीदने में ही किया जाए।

यह विचार कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप ने व्यक्त किए। श्री कश्यप उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे।

कैबिनेट मंत्री संबोधित करते हुए

कार्यक्रम में मंत्री जी ने 10 टॉपर विद्यार्थियों को प्रतीक स्वरूप लेपटॉप राशि के चैक प्रदान किए। इस अवसर पर भोपाल से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।

भोपाल से सीधे कार्यक्रम का प्रसारण देखते हुए

यह थे मौजूद

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती लालाबाई चंद्रवंशी, अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई चंद्रवंशी ने की। विशेष अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय उपस्थित थे। कलेक्टर राजेश बाथम,  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव सहित विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद थे।

जिले के 1207 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मिले लेपटॉप खरीदने के लिए रुपए

प्रतिभाशाली विद्यार्थी को प्रतीक स्वरूप चेक भेंट करते हुए अतिथि

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले रतलाम जिले के 1207 विद्यार्थियों जिनमें 785 छात्राऐं एवं 422 छात्र सम्मिलित है, को लेपटॉप क्रय किए जाने के लिए प्रति विद्यार्थी प्रोत्साहन राशि 25000 संबंधित विद्यार्थी के बैंक खाते में ऑनलाईन सिंगल क्लिक के माध्यम से जमा कराई गई है। आभार जिला शिक्षा अधिकारी अनीता सागर ने माना।