बढ़ाएंगे आत्मविश्वास : शिक्षित युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के विविध आयाम में आनंदपूर्ण सफलता के मूलमंत्र देंगे जानकार
⚫ कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 अक्टूबर को
⚫ म. प्र. लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. मेहरा देंगे विद्यार्थियों को मार्गदर्शन
हरमुद्दा
रतलाम, 14 अक्टूबर। विद्यार्थी- शिक्षक विकास प्रशिक्षण एक दिवसीय आयोजन 15 अक्टूबर को शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में किया जाएगा दो सत्रों में होने वाले प्रशिक्षण में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के संबंध में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देकर विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाएंगे। कार्यक्रम में उन मनोवैज्ञानिक दशाओं पर भी विशेष रूप से चर्चा होगी जिससे सफलता मिलती है और सफलता नहीं मिलने पर कैसे अपने मनोबल को बरक़रार रखा जा सकता है।
प्राचार्य डॉ. वाय. के. मिश्र ने हरमुद्दा बताया कि यह कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम सत्र में शिक्षित युवा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के विविध आयाम, आनंदपूर्ण सफलता के मूलमंत्र व द्वितीय सत्र में लोक सेवा आयोग शिक्षकों से अपेक्षाएं, नेक की तैयारी एवं शिक्षकों के लिए आनंदपूर्ण श्रेष्ठता पर व्याख्यान आयोजित होंगे।
विषय विशेषज्ञ रहेंगे मौजूद
कार्यक्रम में स्त्रोत विद्वान के रूप में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राजेश लाल मेहरा, राजस्थान विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र के पूर्व प्राध्यापक एवं राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. सतीश कुमार बत्रा एवं उत्कृष्टता शिक्षा संस्थान भोपाल के प्राध्यापक डॉ. मनीष शर्मा रहेंगे। प्रो. बत्रा के कुशल मार्गदर्शन में अनेक युवाओं ने राजस्थान में सिविल सर्विसेज परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को लोक सेवा आयोग अध्यक्ष डॉ. मेहरा से सीधे संवाद करने का अवसर प्राप्त होगा एवं उनका मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ेगा।
शिक्षकों को देंगे प्रशिक्षण
देश राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में आगे बढ़ रहा है । नया ज्ञान हमेशा प्राचीन ज्ञान की समीक्षा के बाद सृजित होता है । शिक्षकों की वृहद भूमिका व जिम्मेदारी में वृद्धि होना स्वाभाविक है, इन्ही विषयों पर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा ।