दीपावली की रात दो गुटों में झड़प : पुलिस पर फेंके पेट्रोल बम, दुकानों में हुई तोड़फोड़
⚫ हिंसक झड़प के बाद हुआ पथराव
⚫ वरिष्ठ अधिकारियों ने किया हालात पर काबू
हरमुद्दा
मंगलवार, 25 अक्टूबर। गुजरात के वडोदरा में दिवाली की रात जमकर हंगामा हुआ है। यहां दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प के दौरान जमकर पथराव हुआ है और आगजनी की गई है। हमलावरों ने पुलिस टीम पर पेट्रोल बम भी फेंका है। मौके पर पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने पहुंचकर हालात को काबू में किया है।
गुजरात के वडोदरा में दिवाली की रात सांप्रदायिक दंगा हो गया है। इस दौरान जमकर पथराव हुआ है और इलाके में आगजनी और तोड़फोड़ की गई है। मामला पानीघाट क्षेत्र के हरंखाना रोड इलाके का है। ये मामला तब बढ़ गया, जब मामूली विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों ने जमकर पथराव किया और भीड़ ने वाहनों में आग लगा दी और दुकानों में तोड़फोड़ की।
पूरे इलाके में सघन गश्त
इस दौरान दंगाइयों ने पुलिस पर पेट्रोल बम फेंके। इसके बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति पर काबू पाया। पूरे इलाके में पुलिस ने सघन गश्त की है।
नवरात्रि में भी बिगड़ा था माहौल
नवरात्रि से पहले भी इसी इलाके में माहौल बिगड़ा था। डीसीपी यशपला जगानिया ने कहा है कि पुलिस ने तुंरत मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। सीसीटीवी की जांच की जा रही है और चश्मदीदों से जानकारी ली जा रही है।