दर्दनाक हादसा : वाहन को बचाने में बस पलटी, तीन की मौत, 1 दर्जन से अधिक घायल, बस पलटते ही मची चीख-पुकार

⚫ बस में सवार थे तकरीबन 40 यात्री

⚫ घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर

⚫ शीशे तोड़कर लोगों को निकाला बाहर

⚫ सभी को पहुंचाया अस्पताल

हरमुद्दा
देवास, 19 नवंबर। शनिवार शाम को इंदौर से देवास जा रही बस लहरा कर शिप्रा ब्रिज के पास पलट गई। वाहन को बचाने में हुए दर्दनाक हादसे में 3 यात्रियों की मौत होने की सूचना है, जबकि 1 दर्जन से अधिक घायल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है कि वाहन को बचाने में बस पलटी है या फिर बस चालक की लापरवाही से दुर्घटना हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक चौहान ट्रैवल्स की बस एमपी 41 पी 1562  इंदौर से देवास की ओर जा रही थी। बस में तकरीबन 40 यात्री सवार थे। शिप्रा ब्रिज पर पहुंचते ही बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई। बस पलटते ही चीख-पुकार मच गई और आसपास मौजूद लोगों ने रेस्क्यू कर बस को वापस खड़ा किया। 2 लोग बस के नीचे दबे हुए मिले हैं, जिनकी मौत हो गई है, अन्य लोगों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया।

बस पलट गई अचानक

बस में सवार यात्रियों ने बताया कि हम इंदौर से देवास का सफर कर रहे थे और ड्राइवर तेज स्पीड से अन्य गाड़ियों को कट मारता हुआ बस चला रहा था। तकरीबन 40 लोगों से भरी बस अचानक ही लहराती हुई ब्रिज के पास पलटी खा गई। आसपास के लोगों ने शीशे तोड़कर बस में सवार लोगों को बाहर निकाला।

यह हुए हैं घायल

अब तक मिली जानकारी में 12 से 15 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। घायल होने वालों में शहजादी फारूकी, साइन फारुकी, किशोर पिता निरंजन सिंह, मनोज पिता टांटिया सिंगर, राहुल पिता शंभूलाल धुर्वे, नेहा पति कमलनाथ, कुलदीप पिता दीपक तिवारी, संतोष के नाम सामने आए हैं।

अनियंत्रित होकर पलटी बस

वाहन को बचाने में वाहन को बचाने में या अनियंत्रित होकर बस पलट गई किसकी वजह से यह हादसा हुआ है। इसकी जांच की जाएगी। घायलों को जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है और हादसे के बाद बाधित हुआ यातायात भी क्लियर करवाया गया है। आसपास मौजूद लोगों और सवारी के बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

⚫  मनजीत सिंह चावला, एडिशनल एसपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *