बच्चों का सर्वांगीण विकास : सरकारी स्कूल में निशुल्क विश्व स्तरीय शिक्षा, यहां के बच्चे बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर परिवेश में पढ़ रहे, सीख रहे
1 min read⚫ उच्च स्तरीय शिक्षा का संस्थान बन रहा सी एम राइज विनोबा रतलाम
⚫ खेलकूद ,खेल- खेल में शिक्षा, शिक्षण को रुचिकर बनाने के लिए स्मार्ट टीवी, इन्ट्रेक्टिव बोर्ड
हेमंत भट्ट
रतलाम, 2 जनवरी। सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा तथा सुविधाएं प्रदान कर अध्यापन के प्रयास का अनुकरणीय केंद्र बन गया है रतलाम का सी एम राइज विद्यालय। यहां के बच्चे बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर परिवेश में पढ़ रहे है, सीख रहे है। उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त शिक्षकों से अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में अध्ययन कर रहे हैं। यहां पर बच्चों का सर्वांगीण विकास, खेलकूद ,खेल- खेल में शिक्षा, शिक्षण को रुचिकर बनाने के लिए स्मार्ट टीवी, इन्ट्रेक्टिव बोर्ड तथा माध्यमों का प्रयोग लगातार किया जा रहा है।
सरकारी स्कूल में निशुल्क विश्व स्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराने का मध्य प्रदेश सरकार का निर्णय रतलाम में फलीभूत होता प्रतीत हो रहा है। विभाग की विभिन्न परीक्षाओं के माध्यम से चयनित होकर हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में अध्यापन में कुशल शिक्षकों द्वारा अध्यापन किया जा रहा है। कक्षा 1 और 2 के बच्चों का उपलब्धि स्तर उन कक्षाओं के स्तर से कहीं अधिक होकर वे अगले स्तरों की तैयारी में जुट गए है। कक्षा 1, 6 और 9 में अंग्रेजी माध्यम संचालित है जो अगले वर्ष क्रमशः 2, 7 और 10 में भी अंग्रेजी माध्यम में होगा। इसके साथ ही कक्षा 1 से 12 तक हिंदी माध्यम की कक्षाएं भी संचालित है।
अमीर हो या गरीब लॉटरी में निकालते हैं नाम
हाल ही में भोपाल से आए शिक्षा विभाग के अधिकारी ने भी इस विद्यालय के प्राथमिक कक्षाओं में उच्च स्तरीय शिक्षण की भूरी भूरी प्रशंसा की थी। विगत वर्ष कक्षा 1 में 25 विद्यार्थियों को लॉटरी द्वारा प्रवेश दिया गया था, जिसमें निर्धारित दिनांक तक आवेदन प्राप्त कर लाटरी के माध्यम से प्रवेश सुनिश्चित किया गया था। इसमें निशुल्क एडमिशन, कोई प्रवेश परीक्षा नहीं, प्रतिशत का बंधन नहीं, इंटरव्यू जैसा कोई प्रतिबंध नहीं है, जिन बच्चों के नाम चाहे वो अमीर हो या गरीब लॉटरी में निकलेंगे। इस विद्यालय में अध्ययन करेंगे और उनको उच्च स्तरीय मापदंडों पर तैयार करने की जिम्मेदारी उठाई है सीएम राइज विद्यालय ने।
अगले सत्र से एलकेजी यूकेजी की कक्षाएं भी होगी शुरू
प्राचार्य संध्या वोरा ने हरमुद्दा को बताया कि अगले सत्र में एलकेजी, यूकेजी की कक्षाएं शुरू करने जा रहे हैं जो सी एम राइज स्कूल की उच्च कक्षाओ का फीडिंग सेंटर होगी।
प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारियां
सी एम राइज विनोबा रतलाम के उप प्राचार्य गजेन्द्र सिंह राठौर के अनुसार विभिन्न स्तरों की कक्षाओं में भी स्पोकन इंग्लिश, एनटीएससी तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में प्रकल्प तैयार किये जा रहे है। इस सत्र में बड़ी कक्षाओ में कक्षा 1,6 और 9 को छोड़कर बच्चे गत वर्ष के ही अध्ययनरत हैं जो अगली कक्षाओं में गए हैं उन्हीं बच्चों के साथ हम बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं। परंतु इस वर्ष के अध्ययन के प्रतिफल आने वाले समय मे मिलेंगे, ये तय है।यहां के बच्चे उच्च स्तरीय प्रदर्शन कर अपना न और विभाग का नाम रोशन करेगे।
टीचर्स हैंड बुक और डिजिटल कंटेंट बनाने में योगदान
उल्लेखनीय है कि उप प्राचार्य श्री राठौर सी एम राइज विद्यालय की संकल्पना से राज्य स्तर से जुड़े है, टीचर्स हैंड बुक और डिजिटल कंटेंट बनाने में योगदान किया है। वे राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर भी है।उन्होंने बताया कि सी एम राइज विद्यालयों के शिक्षक चयनित है तथा वे परीक्षा के माध्यम से चयनित होकर आए हैं। उनमें काम करने की विलक्षण प्रतिभा है और वे उसका समुचित उपयोग कर रहे हैं। स्टाफ की कमी नहीं है।
शिक्षण को रुचिकर बनाने के लिए मित्रता पूर्ण वातावरण का निर्माण
प्राथमिक विभाग में सीमा चौहान और माध्यमिक में अनिल मिश्रा इस एकीकृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक है। साथ ही विद्यालय में शिक्षण को रुचिकर बनाने के लिए मित्रता पूर्ण वातावरण का निर्माण भी किया गया है। शिक्षकों के रोल प्ले होते हैं, उन्हें छोटी-छोटी बातों में सम्मान, इमानदारी, क्षमता का निर्माण और उत्कृष्टता के पाठ किस तरह से बच्चों में प्रदान किए जाने हैं, इसका नियमित प्रशिक्षण विद्यालय में दिया जाता है।
मजबूत बनाया जा रहा है बच्चों में कांसेप्ट
यहां की सुरक्षा और स्वच्छता उच्च स्तरीय है। मॉर्निंग मीटिंग, सर्किल टाइम जैसे कुछ अनोखे शिक्षण पहलू भी किए जा रहे हैं, साथ ही टी एल एम के माध्यम से लगातार अध्यापन किया जा रहा है और बच्चों में कांसेप्ट को मजबूत बनाया जा रहा है। इस विद्यालय में स्टूडेंट डायरी,टीचर्स डायरी, पेरेंट मीटिंग, पेरेंट फीडबैक, पेरेंट कांटेक्ट के साथ प्राचार्य और उप प्राचार्य द्वारा नियमित क्लास वाक थ्रू किया जाता है।
अपनी उन ऊंचाइयों को छुएगा जो…
शिक्षको के बेहतर मनोबल के द्वारा अध्यापन सुगम बनाया जा रहा है। पालको के फीडबैक के अनुसार उनके बच्चे सौभाग्यशाली है जो उन्हें इस संस्था में पहले ही वर्ष प्रवेश मिल गया है।विभिन्न जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहले ही वर्ष संस्था के छात्र अपना नाम दर्ज करा चुके है। इस शासकीय विद्यालय में शिक्षा पूर्णत: निशुल्क है। निश्चित ही शिक्षण के लिए प्रतिबद्ध ये विद्यालय आने वाले समय में अपनी उन ऊंचाइयों को छुएगा जो किसी भी संस्थान के लिए केवल कल्पना में होगी।