पुलिस कार्रवाई : 50 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ आबिद को किया पुलिस ने गिरफ्तार, की जा रही पूछताछ
1 min read⚫ जब्त की गई एमडी की कीमत ₹500000
⚫ मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
⚫ कहां से लाया ड्रग्स और किस देना थी
⚫ कौन कौन है ग्राहक
हरमुद्दा
रतलाम, 14 नवंबर। नशे के खिलाफ अभियान के तहत स्टेशन रोड पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई की है। मुखबिर सूचना पर आबिद के कब्जे से 50 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई है, जिसकी कीमत तकरीबन 5 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह ड्रग्स कहां से लाया था और किस देना थी। उसके ग्राहक कौन-कौन हैं।
बजरंग नगर में गुलशन बेकरी के पास से किया आबिद को गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर जिले के सभी पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस नशे के खिलाफ अभियान में सक्रिय है। इसी के तहत मुखबिर की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड के नेतृत्व टीम बनाई। आरोपी आबिद पिता अजीज मेवाती उम्र 39 वर्ष निवासी बजरंगनगर, गुलशन बेकरी के पास रतलाम से प्लास्टिक की पारदर्शी थैली मे भरा मादक पदार्थ MD ड्रग्स 50 ग्राम कीमत 5,00,000 को जब्त किया गया। आरोपी आबिद मेवाती को गिरफ्तार किया गया।
आबिद से कर रही पुलिस पूछताछ
आरोपी आबिद मेवाती से उक्त मादक प्रदार्थ एमडी किससे लाने व किसको देने के संबंध में पूछताछ कर विवेचना की जा रही है । आरोपी आबिद मेवाती के विरुद्ध अपराध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड, उप निरीक्षक शांतिलाल चौहान, सहायक उप निरीक्षक बबुल डागा, प्रधान आरक्षक मनोज पांडेय, महेन्द्र फतरोड, नरेन्द्र चावडा, राजु अमलियार, बालाराम जाट, हर्षल शर्मा, आरक्षक विशाल सेन, हेमराज डामोर, विजय निनामा, ललित वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।