दर्दनाक हादसा : लैंडिंग के कुछ सेकंड पहले पोखरा हवाई अड्डे के पास हुआ बहुत बड़ा विमान हादसा 40 के निकले शव, नेपाल में 1 दिन का राष्ट्रीय शोक
⚫ विमान में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर थे सवार
⚫ यात्रियों में 5 भारतीय भी शामिल
⚫ हेल्पलाइन नंबर किए जारी
हरमुद्दा
नेपाल, 15 जनवरी। नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के क़रीब यती एयरलाइंस का एक विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी और लैंडिंग के पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रनवे पर उतरने के 10 सेकंड पहले ही हुआ हादसा और प्लेन खाई में जा गिरा। आशंका यह भी व्यक्त की जा रही है कि विमान में सवार सभी यात्री की मौत हो गई है हालांकि बचाव कार्य चल रहा है। हादसे के पांच पांच सदस्य कमेटी गठित कर दी गई है और वह 45 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी।
हेल्पलाइन नंबर जारी
हादसे के बाद नेपाल में मौजूद भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
काठमांडू :+977-9851107021
पोखरा : +977-9856037699
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण से मिली जानकारी अनुसार यात्रियों में नेपाल के 53 और भारत के पांच लोग शामिल थे। इनके अलावा रूस के चार, कोरिया के दो और आयरलैंड, अर्जेन्टीना, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के एक-एक यात्री सवार थे। पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया है कि विमान के लैंड करने में 10 से 20 सेकंड ही बचे थे।
प्रधानमंत्री ने जताया दुख
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल ‘प्रचंड’ ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, “यती एयरलाइन्स का विमान ANC ATR यात्रियों के लेकर काठमांडू से पोखरा जा रहा था। इसमें 72 लोग सवार थे। मैं सुरक्षाकर्मियों, नेपाल सरकार की अन्य एजेन्सियों और आम लोगों से अपील करता हूं कि वो राहत और बचाव कार्य में मदद करें। हादसे के बाद नेपाल में 1 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है।