आनंद उत्सव का उत्साह : जोश जुनून उत्साह के साथ आनंद के लिए गांव के बुजुर्गों ने लगाई दौड़, उत्सव का हुआ आगाज
⚫ जिले में 190 जगह होंगे आनंद उत्सव के आयोजन, 28 जनवरी तक चलेगा उत्सव
⚫ रतलाम में 10 स्थानों पर 16 जनवरी से मनेगा आनंद उत्सव
हरमुद्दा
रतलाम, 14 जनवरी। शनिवार से जिले में आनंद उत्सव का आगाज हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में बुजुर्गों ने आनंद के लिए जोश, जुनून, उत्साह के साथ दौड़ लगाई। जिले में 190 स्थानों पर आनंद उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्र सम्मिलित हैं। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देशन में 14 से 28 जनवरी तक आनंद उत्सव के आयोजन होंगे।
आनंद विभाग की जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री ने हरमुद्दा को बताया कि शनिवार को ग्राम आनंद उत्सव का आगाज शुरू होते ही 14 जनवरी को आनंद ग्राम अमलेटा में कमल सिंह राठौर, बिरमावल में अरविंद गुप्ता, सेमलिया में जगदीशचंद्र डोडिया के मार्गदर्शन में अलग-अलग खेलकूद के आयोजन हुए। 100 व 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बुजुर्गो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
उत्सव का उद्देश्य प्रतिस्पर्धा नहीं वरन सहभागिता
जिला समन्वयक श्रीमती अग्निहोत्री ने बताया कि रतलाम शहर में कुल 10 स्थान पर 16 जनवरी से आनंद उत्सव मनाया जाएगा। म.प्र.शासन आनंद विभाग द्वारा नागरिकों में सहभागिता एवं उत्साह को बढ़ाने के लिए समूह स्तर पर खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आनंद उत्सव की मूल भावना प्रतिस्पर्धा नहीं वरन सहभागिता है। आनंद उत्सव की गतिविधियों में खासतौर से बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगों को शामिल किया जाना है।