उत्सव का उल्लास : “भारत माता की जय, आनंद उत्सव मनाना है, गांव में खुशहाली लाना है” नारे के उद्घोष के साथ शुरू हुई आनंद यात्रा
⚫ महिलाएं, बच्चे एवं पुरुष सभी ढोल, मंजीरे, ढपली लेकर झूमते गाते रैली में हुए शामिल
⚫ महिलाओं ने गाए मालवी गीत
हरमुद्दा
रतलाम, 15 जनवरी। भारत माता की जय। आनंद उत्सव मनाना है, गांव में खुशहाली लाना है। नारे के उद्घोष के साथ आनंद यात्रा प्रारंभ हुई। आनंद यात्रा में आनन्दक एवं ग्रामीण महिलाएं, बच्चे एवं पुरुष सभी ढोल, मंजीरे, ढपली लेकर झूमते गाते रैली में शामिल हुए।
आनंद विभाग की जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री ने हरमुद्दा को बताया कि सरपंच वीरेन्द्र सिंह अमलेटा की मौजूदगी में जिले के आनंद ग्राम अमलेटा में रविवार को आनंद उत्सव में अधिकाधिक सहभागिता के प्रति उत्साह जागृत करने के लिए आनंद यात्रा का आयोजन किया गया।
खेल में भाग लेने के लिए प्रेरित करती रही महिलाएं
ग्रामीण महिलाएं भी मालवी गीत गाती हुई अन्य महिलाओ को खेल में भाग लेने के लिए प्रेरित करती रहीं। अमलेटा के कार्यक्रम अधिकारी कमल सिंह राठौर ने बताया कि अमलेटा जिले का पहला गांव है, जिसे आनंद ग्राम चुना गया है। उप सरपंच दिनेश राठौर ने बताया कि इस गांव में सभी लोग अपने गांव से भी इतना प्रेम करते हैं कि सरपंच सहित कई लोग नाम के साथ उपनाम की जगह गांव का नाम लिखते हैं।
यह है आनंदम सहयोगी
आनंदम सहयोगी मधु परिहार, ईश्वर सिंह राठौर, अमित वर्मा ने मिलकर महिलाओं की रस्सा खेंच प्रतियोगिता भी आयोजित कराई। महिलाओ ने कहा कि ससुराल में हम पहली बार कोई खेल में भाग ले रहे हैं। आनंदम प्रतिभा सिन्हा, अशोक मेहता, सुरेंद्र अग्निहोत्री, संदीप नारले भी आनंद यात्रा में उत्साहपूर्वक शामिल हुए ।
सोमवार को होगा बधाई गीत का आयोजन
16 जनवरी को आनंद उत्सव के अंतर्गत ग्राम पंचायत में बधाई गीत का आयोजन रखा गया है। 24 जनवरी तक प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित होंगे।