पुलिस को मिली कामयाबी : आखिरकार जयस नेता दुष्कर्म का आरोपी आया पुलिस की पकड़ में, बार-बार भाग रहा था चकमा देकर
⚫ 3 हजार का इनामी दुष्कर्म का आरोपी है कमलेश्वर डोडियार
⚫ नवंबर से था फरार
⚫ मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
⚫ रतलाम और झाबुआ जिले के विभिन्न थानों में 12 प्रकरण दर्ज
हरमुद्दा
रतलाम, 16 जनवरी। आखिरकार दुष्कर्म का आरोपी और जयस नेता पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। वह बार-बार चकमा देकर भाग रहा था। तीन हजार के इनामी दुष्कर्म के आरोपी कमलेश्वर डोडियार पर रतलाम और झाबुआ के विभिन्न थानों में 12 प्रकरण दर्ज है। आरोपी को गिरफ्तार करने में टीम को मिली सफलता पर पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष रूप से पुरस्कृत किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जयस नेता डोडियार की पुलिस को नवंबर से तलाश थी, जब से दुष्कर्म के पीड़िता ने इसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला थाना रतलाम 21 नवंबर 2022 को आरोपी कमलेश्वर डोडियार के विरूद्ध पीड़िता को शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक शोषण करने के संबंध में प्राप्त शिकायत की। इस पर अपराध क्रमांक 61/22 धारा 376(2)(n), 469, 506, 294, 500 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
एसपी के निर्देश पर हुआ विशेष टीम का गठन
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सैलाना के मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफ्तारी एवं अनुसंधान के लिए विशेष टीम का गठन किया गया।
पहचान छुपाकर इधर-उधर भागता फिरा आरोपी
आरोपी कमलेश्वर डोडियार शातिर होकर अपराध पंजीबद्ध दिनांक से ही फरार हो गया था। जो लगातार अपनी पहचान छिपाकर मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के जंगलो में छिपता फिरता रहा था, जिसे कई बार टीम द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया, जो घने जंगल एवं पहाड़ी इलाका होने से पुलिस को चकमा देने में सफल हो रहा था। विशेष टीम द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु मुखबीर तंत्र सक्रिय किया गया। मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी कमलेश्वर पिता ओंकारलाल डोडियार निवासी ग्राम राधाकुंआ थाना सरवन जिला रतलाम को गिरफ्तार किया गया, जिसे माननीय न्यायालय पेश कर पीआर प्राप्त किया जाएगा।
शातिर एवं आपराधिक प्रवृत्ति का है बदमाश कमलेश्वर
आरोपी कमलेश्वर पिता ओंकारलाल डोडियार निवासी ग्राम राधाकुंआ सरवन जिला रतलाम शातिर एवं अपराधिक प्रवृत्ति का बदमाश है, जो अपना रसुख दिखाकर भोली भाली जनता को झांसा देकर इस प्रकार के अपराध को अंजाम देता है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
आरोपी कमलेश्वर डोडियार को गिरफ्तार करने में निरीक्षक अय्यूब खान, उप निरीक्षक अमित शर्मा, जितेंद्र चौहान साइबर सेल प्रभारी, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह सोलंकी थाना सरवन, प्रधान आरक्षक मनीष, हिमांशु, आरक्षक विपुल भावसार सायबर सेल, आरक्षक रवि चंदेल, आरक्षक 324 हिम्मत सिंह, आरक्षक राहुल पाटीदार सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिन्हे पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा पृथक से भी पुरस्कृत किया जाएगा।
आपराधिक रिकार्ड आरोपी कमलेश्वर पिता ओंकारलाल डोडियार
⚫ सरवन थाने में धारा 147,148, 323, 452, 354,3 54-ए, 506 भादवि में प्रकरण दर्ज।
⚫ सरवन थाने में धारा 147,148, 353, 332, 336,188 भादवि व 3(2)क सार्वजनिक सम्पति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 में प्रकरण दर्ज
⚫ सरवन थाने में धारा 188 भादवि में प्रकरण दर्ज।
⚫ रावटी थाने में धारा 147, 353, 341 भादवि में प्रकरण दर्ज।
⚫ रावटी थाने में धारा 295-ए भादवि में प्रकरण दर्ज
⚫ सैलाना थाने में 188 भादवि में प्रकरण दर्ज।
⚫ शिवगढ़ थाने में 323, 295, 147, 188, 506 भादवि में प्रकरण दर्ज।
⚫ सैलाना थाने में धारा 188 भादवि में प्रकरण दर्ज।
⚫ रतलाम डीडीनगर थाने में धारा 188,269,270 भादवि व 51(b) आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 में प्रकरण दर्ज।
⚫ पेटलावद थाने में धारा 147,148,341,353,332, 427,506 भादवि व 3(2)क सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 में प्रकरण दर्ज।
⚫ रतलाम थाना आई.ए. में धारा 294, 323, 506,34 भादवि में प्रकरण दर्ज।
⚫ रतलाम महिला थाना में धारा 376(2)एन, 469, 506, 294, 500 भादवि में प्रकरण दर्ज।