पुलिस कार्रवाई : अवैध मादक पदार्थ 56 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ चार युवक व एक युवती को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार लोग मध्य प्रदेश और राजस्थान के

एमडी ड्रग्स का मूल्य 5 लाख 60000

आरोपियों के कब्जे से एक लाख ₹1000 की राशि हुई जब्त

आरोपियों से की जा रही है कड़ी पूछताछ

हरमुद्दा
रतलाम/जावरा, 23 नवंबर। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध अभियान में जावरा पुलिस ने चार युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 56 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई है। ड्रग्स की कीमत तकरीबन साढ़े पांच लाख रुपए से अधिक है। गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है कि वह इस कारोबार में कब से लिप्त हैं। किससे लेते हैं और किसे देते हैं। और कौन-कौन सहयोगी हैं।

जिले मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध चल रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। जावरा नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो, थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्रसिंह जादौन के मागर्दशन में सहायक उप निरीक्षक नन्दकिशोर बैरागी जोशी द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई की गई है। 

इनके कब्जे से हुई एमडी ड्रग्स बरामद

गिरफ्तार आरोपियों के साथ पुलिस

बहादुरपुर रोड ए.के.अंसारी फर्नीचर के सामने जावरा से आरोपी इमरान उर्फ लईय्या पिता गुड्डु उर्फ इकबाल खान जाति पठान मुस उम्र 29 साल  निवासी हाथीखाना जावरा जिला रतलाम, जाहिद पिता शहजाद शाह जाति शाह फकीर उम्र 43 साल निवासी मिनीपुरा जावरा जिला रतलाम, ताहीरा शेख पति शराफत शेख  जाति शैख मुस उम्र 27 साल निवासी रिगनोद हाल मुकाम चन्दन नगर इन्दौर  को अवैध मादक पदार्थ एमडी 56 ग्राम कीमत 5 लाख 60 हजार रुपए तथा नगदी 1 लाख 1 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया।  उक्त मामले में थाना जावरा पर अप.क्रं- 370/2024 धारा- 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

इनकी भी मामले में पाई गई संलिप्तता

गिरफ्तार शुदा आरोपी से एमडी के स्रोत के संबंध में पुछताछ कर आरोपी अक्षय मीणा पिता हीरालाल मीणा जाति मीणा भील 34 साल निवासी ग्राम विरावली थाना अरनोद जिला प्रतापगढ, समीर उर्फ अमन पिता गुड्डु उर्फ इकबाल खान जाति पठान मुसलमान उम्र 22 साल निवासी हाथीखाना जावरा जिला रतलाम की प्रकरण में संलिप्तता पाई जाने पर संलिप्त आरोपियों अक्षय व समीर उर्फ अमन को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश कर पीआर प्राप्त कर अन्य स्रोत संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *