बसंत पंचमी उत्सव का उल्लास : महाराजा श्री रतन सिंह जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण,  सामाजिक सरोकार में हुई सेवा, देश, प्रदेश, शहर की उन्नति के लिए भगवान की उतारी आरती

⚫ बसंत पंचमी पर रतलाम का स्थापना दिवस मनाया रत्नपुरी स्थापना समिति के बैनर तले

⚫ शहर में निकाली गई रैली, चौराहों पर हुई आतिशबाजी

रतलाम के संस्थापक महाराजा श्री रतन सिंह जी

हरमुद्दा
रतलाम, 26 जनवरी। बसंत पंचमी पर रतलाम का स्थापना दिवस गुरुवार को सामाजिक सरोकार और सांस्कृतिक उल्लास के साथ मनाया गया। रत्नपुरी स्थापना समिति के बैनर तले रैली निकाली गई।  रतलाम के संस्थापक महाराजा श्री रतन सिंह जी की प्रतिमा पर पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी ने माल्यार्पण किया। चौराहों पर भव्य आतिशबाजी की गई। चारों ओर उत्सव का उल्लास नजर आया।

श्री लिमडेश्वर महादेव की आरती करते हुए श्री कोठारी

समिति के प्रवक्ता जयेश राठौड़ ने हरमुद्दा को बताया कि प्रारंभ में पूर्व गृहमंत्री कोठारी के नेतृत्व में महलवाडा से वाहन रैली निकाली गई। नगर निगम चौराहे  स्थित महाराजा श्री रतन सिंह जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर डालूमोदी बाजार स्थित श्री लिमडेश्वर महादेव मंदिर पर देश, प्रदेश व रतलाम नगर की प्रगति उन्नति के लिए महाआरती की गई। चौराहे पर भव्य आतिशबाजी के साथ राष्ट्र के गीतों एवं जय रतलाम उद्घोष के बीच मिठाई वितरण कर शहर का स्थापना दिवस और राष्ट्र का गणतंत्र दिवस मनाया गया।

रैली में शामिल लोग

विभिन्न जगह फल एवं मिठाई का किया वितरण, दी बधाई और शुभकामना

रत्नपुरी स्थापना उत्सव समिति द्वारा त्रिवेणी अन्न क्षेत्र, ईश प्रेम बस्ती, सभी वृद्धाश्रम, निर्मला भवन, कालिका माता अन्ना क्षेत्र, शासकीय अस्पताल, बाल आश्रम, सेवा भारती बाल आश्रम,  बाल चिकित्सालय, कुशाभाऊ ठाकरे सेवा केंद्र, सहित अन्य स्थान पर फल, मिठाई व नमकीन वितरण कर उन्हें गणतंत्र दिवस व रतलाम स्थापना दिवस की बधाई दी गई।

यह थे मौजूद

रत्नपुरी स्थापना उत्सव समिति के श्री कोठारी, महेंद्र कोठारी, शरद जोशी,  ललित कोठारी, जयेश राठौड़, राजेश पांडेय, राजेश मूणत सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *