वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सामाजिक सरोकार : सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता "ज्ञान श्री" के परिणाम घोषित, सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी को मिलेगा "ज्ञान श्री" सम्मान -

सामाजिक सरोकार : सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता “ज्ञान श्री” के परिणाम घोषित, सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी को मिलेगा “ज्ञान श्री” सम्मान

1 min read

⚫ रतलाम कला मंच के बैनर तले हुई प्रतियोगिता

⚫ जूनियर और सीनियर वर्ग के विजेताओं को मिलेंगे प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार

⚫ दोनों वर्ग में दिए जाएंगे 5-5 प्रोत्साहन पुरस्कार भी

हरमुद्दा
रतलाम, 24 फरवरी। नगर की सुप्रसिद्ध संस्था रतलाम कला मंच द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता “ज्ञान श्री” के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई थी। सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी को “ज्ञान श्री” सम्मान से नवाजा जाएगा। जूनियर और सीनियर वर्ग में आयोजित हुई प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा।

मंच के संस्थापक एवं संस्था अध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि प्रतियोगिता जूनियर (16 वर्ष तक) एवं सीनियर (16 वर्ष से अधिक) दो ग्रुप में आयोजित की गई थी। दोनों ग्रुप में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही दोनों ग्रुप में 5-5 प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इस तरह दोनों ग्रुप में श्रेष्ठ रहे 8-8 प्रतियोगी पुरस्कृत किए जाएंगे।  इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी को “ज्ञान श्री” सम्मान भी प्रदान किया जाएगा।

यह रहे प्रतियोगिता में विजेता

मीडिया प्रभारी शरद चतुर्वेदी ने बताया कि सीनियर और जूनियर ग्रुप में यह विजेता रहे।

सीनियर ग्रुप के विजेता

प्रथम

⚫ शंकरदत्त तिवारी

द्वितीय

⚫ ईश्वरलाल मईडा

तृतीय

⚫ सिद्धार्थ बलदवा

प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चयनित

⚫ सक्षम शर्मा, चतुर्थ

⚫ पवन कसेरा (सेफायर स्कूल), पांचवे

⚫ तुषार गोस्वामी(सेफायर स्कूल), छठे

⚫ कु. दुर्गा डामोर ( कन्या शिक्षा परिसर), सातवें

⚫ कु.पूजा चारेल (कन्या शिक्षा परिसर), आठवें स्थान पर रही                      

जूनियर ग्रुप में यह रहे विजेता

प्रथम

⚫ प्रयाग बलदवा, (केंद्रीय विद्यालय)

द्वितीय

⚫ विक्रम हटिला, (लिटिल एंजल स्कूल बिबड़ोद)

तृतीय

⚫ अक्षत पोरवाल, (सन शाइन स्कूल) 

प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चयनित

⚫ हर्ष बिलावलिया, (केंद्रीय विद्यालय) चतुर्थ

⚫ कु.शिवानी गायरी (सन शाइन स्कूल), पांचवें

⚫ कु.रुचिका चौरसिया ( लिटिल एंजल स्कूल बिबदोड़), छठे

⚫ अपूर्व सिंह परिहार (मॉर्निंग स्टार स्कूल), सातवें

⚫ हिमानी बाथव (गुरु तेग बहादुर अकेडमी), आठवें

इन्हें भी किया जाएगा पुरस्कृत

इसके साथ ही श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए नितिन खिलोसिया,अभिनव बर्वे, अंजुम खान एवं प्राची शर्मा को भी पुरस्कृत किया जाएगा। 

इन्हें मिलेंगे प्रमाण पत्र

इसके साथ ही सीनियर वर्ग में 50% से अधिक और जूनियर वर्ग में 40% से अधिक अंक लाने वाले प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

प्रतियोगिता में रहा इनका सहयोग

प्रतियोगिता आयोजित करने में सर्वश्री अजय चौहान, सुनील शर्मा, धीरेंद्रसिंह, शरद चतुर्वेदी, किरण उपाध्याय, रुपाली तबकडे, नीलिमा छबि सिंह, शीतल पांचाल, सोनिया गोयल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

संस्था संरक्षक ने दी बधाई

संस्था के संरक्षक सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं शिक्षाविद डॉ. जयकुमार जलज ने सभी विजेता प्रतियोगियों को बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। संस्था द्वारा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम शीघ्र ही आयोजित किया जाएगा जिसकी सूचना सभी प्रतियोगियों को पृथक से प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *