वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सामाजिक सरोकार : मानव जीवन में आमजन की चिकित्सा से सेहत बचाई, मृत्यु उपरांत चिकित्सा अध्ययन के लिए देह दान करवाई डॉक्टर दिनेश जोशी ने -

सामाजिक सरोकार : मानव जीवन में आमजन की चिकित्सा से सेहत बचाई, मृत्यु उपरांत चिकित्सा अध्ययन के लिए देह दान करवाई डॉक्टर दिनेश जोशी ने

⚫ डॉक्टर दिनेश जोशी के निधन के पश्चात देहदान का संकल्प पूरा किया परिवार ने

⚫ मेडिकल कॉलेज के डीन ने दिया परिजनों को प्रशस्ति पत्र

हरमुद्दा
रतलाम, 24 फरवरी। मानव जीवन में आमजन की चिकित्सा से उन्हें स्वस्थ किया और सेहत बचाई। मृत्यु उपरांत चिकित्सा अध्ययन के लिए मेडिकल कॉलेज को देह दान करवाई। वैद्य चिकित्सक दिनेश जोशी के निधन के पश्चात परिजनों ने उनकी देर मेडिकल कॉलेज को सुपुर्द की। वैद्य जोशी ने काफी समय पहले ही देहदान का घोषणा पत्र भर दिया था। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने परिजनों को प्रशस्ति पत्र भेंट किया।

आयुर्वेदिक महासम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष दिनेश जोशी का उम्र 82 वर्ष उम्र में गुरुवार रात को निधन हो गया। श्रीमाली वास निवासी श्री जोशी की इच्छा अनुसार शुक्रवार को दोपहर में रतलाम मेडिकल कॉलेज को मृत्यु के पश्चात देहदान परिवारजन को लिखित में दी गई वसीयत अनुसार किया गया।

2019 में दिया था देहदान का संकल्प पत्र मेडिकल कॉलेज को

ज्ञात हो कि स्वर्गीय जोशी जी ने 22 जनवरी 2019 को ही अपनी पत्नी श्रीमती प्रभा जोशी की सहमति से शासकीय चिकित्सालय महाविद्यालय रतलाम के मानव संरचना विभाग प्रभारी राजेंद्र सिंगरौले को संकल्प पत्र देहदान का दिया था। 24 को प्रातः स्वर्गीय दिनेश जोशी की अंतिम यात्रा उनके घर से निकली। उनके अनुज वरिष्ठ पत्रकार शरद जोशी, दामाद नीलेश शुक्ला, भतीजे नीतेश जोशी बड़नगर, संजय जोशी मुंबई परिवार जन, पत्रकार ऋषि कुमार शर्मा, राजेश जैन, भेरूलाल टांक, हेमंत भट्ट, अजय कांत शुक्ला, स्वदेश जोशी, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, पारस सकलेचा, भाजपा के मनोहर पोरवाल, निर्मल कटारिया, डॉ, रत्नदीप निगम, विशाल अग्रवाल, उज्जैन से विजय जोशी, रविंद्र भट्ट आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की। बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, मातृशक्ति मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां डॉ. जोशी की देह को सुपुर्द किया गया।

डीन ने दिया परिजनों को प्रशस्ति पत्र

डॉ. जोशी की पुत्री शीतल एवं दामाद नीलेश शुक्ला को प्रशस्ति पत्र भेंट करते हुए डीन डॉ. गुप्ता

मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता, अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रदीप मिश्रा, सीएमओ विनय शर्मा, मानव संरचना विभाग प्रभारी राजेंद्र सिंगरौले, डॉक्टर विजय चौहान एवं संभागीय अंगदान प्राधिकार समिति सदस्य गोविंद काकानी की उपस्थिति में विद्यार्थी के अध्ययन के लिए रतलाम चिकित्सा महाविद्यालय को सौंपी।
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डीन डॉ. गुप्ता द्वारा परिवार जन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *