सामाजिक सरोकार : पहले हुई पूजा अर्चना फिर दी उत्सव की शुभकामना
⚫ सेहत के प्रति रहे जागरूक
⚫ जरूरतमंदों की मदद करते रहने का लिया संकल्प
⚫ सेवानिवृत्ति पर किया अभिनंदन
हरमुद्दा
रतलाम, 11 मार्च। कायस्थ समाज रतलाम की शाखा के बैनर तले होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया आयोजन में पहले भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात सभी ने एक दूसरे को रंग उत्सव की बधाई शुभकामना देते हुए सेहत के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की प्रदेश सचिव इन्दु सिन्हा ने हरमुद्दा को बताया कि आयोजन के तहत भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा अर्चना का आयोजन सुयोग परिसर में किया गया।
पण्डित डी के शर्मा ने विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करवाई। सभी ने एक दूसरे को होली उत्सव की शुभकामना दी। सभी ने जरूरतमंदों की मदद करते रहने का संकल्प भी लिया साथ ही सेहत के प्रति जागरूक रहने का आह्वान भी किया। सेवा निवृत्ति पर रमा श्रीवास्तव का समाज द्वारा सम्मान किया गया।
यह थे मौजूद
आयोजन में कायस्थ विकास परिषद रतलाम अध्यक्ष नीरज सक्सेना, सुयोग परिसर अध्यक्ष वीरेंद्र पंजाबी, कायस्थ विकास परिषद रतलाम के सचिव सुरेश माथुर, दीपक राय माथुर, विनोद श्रीवास्तव, प्रवीण भटनागर, राहुल श्रीवास्तव, महेंद्र श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, अनिरूद्ध माथुर, अंकित जोहरी, सुशील माथुर, श्रीमती इन्दु सिन्हा, बबिता श्रीवास्तव, सीमा माथुर,गरिमा माथुर, जूली श्रीवास्तव, रमा श्रीवास्तव, किरण माथुर, अरुणा भटनागर, सुषमा श्रीवास्तव, रचना श्रीवास्तव सहित समाज के प्रबुध्दजन उपस्थित रहे।