प्रदेश के 75 आईपीएस अधिकारियों के तबादले : रतलाम पुलिस अधीक्षक की कमान अब बहुगुणा के हाथ

⚫ रतलाम के एसपी तिवारी का तबादला हुआ सागर

हरमुद्दा
भोपाल/रतलाम, 25 मार्च। प्रदेश के 75 आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश गृह मंत्रालय से जारी हुए हैं। रतलाम पुलिस अधीक्षक की कमान अब सिद्धार्थ बहुगुणा को सौंपी गई है जो कि जबलपुर से आएंगे। रतलाम के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी का तबादला सागर किया गया है। रतलाम डीआईजी पद पर मनोज कुमार सिंह को भेजा गया है।

वल्लभ भवन गृह मंत्रालय अवर सचिव अन्नू भलावी द्वारा हस्ताक्षरित सूची में प्रदेश के 75 आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। नवागत पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा जबलपुर से स्थानांतरित होकर आएंगे। इसी तरह रतलाम के युवा आईपीएस रजत सकलेचा जो कि इंदौर पुलिस उपायुक्त नगरीय जिला पुलिस से मंडला एसपी के पद पर तबादला किया गया है।

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा और उनका चिंतन

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा

मेहनत से ज्यादा प्रयास में निरंतरता ही सफलता की मूल कुंजी है। यह कहना यूपीएससी 2009 की परीक्षा के पासआउट सिद्धार्थ बहुगुणा का है। इन दिनों मध्यप्रदेश के जबलपुर में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात सिद्धार्थ बहुगुणा के मुताबिक ये मायने नहीं रखता कि यूपीएससी एस्पिरेंट्स कोचिंग करके एग्जाम दे रहे है या सेल्फ प्रिपरेशन के। महत्वपूर्ण यह है कि असफलता से बिना डरे अपने प्रयासों में निरंतरता बनाए रखें।

जानें एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा  के बारे में 

सबसे पहले जान लेते है कि सिद्धार्थ बहुगुणा का इस महत्वपूर्ण पोस्ट तक पहुंचने का सफर कैसा रहा। 2005 में आईआईटी दिल्ली से बीटेक करने के बाद बहुगुणा ने बहुराष्ट्रीय कंपनी प्राइस वाटर हाउस कूपर्स (PWC) में जॉब किया। इसके पहले उनकी स्कूलिंग देहरादून और दिल्ली में हुई थी। सिद्धार्थ बहुगुणा ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि उनकी जॉब बहुत अच्छी थी। उसमें कहीं कोई मलाल नहीं था लेकिन 10 से 5 की नौकरी उन्हें कुछ दिनों बाद उबाऊ लगने लगी। फिर तय किया कि यूपीएससी का एग्जाम दिया जाए और सेल्फ प्रिपरेशन से तीसरे अटेम्प्ट में 231वीं रैंक के साथ यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली।

घर के माहौल ने बनाया आईपीएस 

सिद्धार्थ बहुगुणा के पिता भी सिविल सेवा के अधिकारी रहे है। वे इंडियन फारेस्ट सर्विस के अधिकारी के रूप में त्रिपुरा में तैनात थे। इस वजह से घर सिविल सर्विस वाला माहौल भी था, जो कहीं न कहीं उनके यूपीएससी एग्जाम क्रेक करने में सहायक हुआ।

एक नजर प्रदेश के आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *