धाएं धाएं : स्कूल में हुई गोलीबारी, विद्यार्थी सहित कई की मौत
⚫ 19 साल की युवती ने की फायरिंग
⚫ हमलावर की भी हुई मौत
हरमुद्दा
मंगलवार, 28 मार्च। स्कूल में हुई गोलीबारी की एक घटना में बच्चों सहित 6 की मौत हो गई है। ताबड़तोड़ फायरिंग की यह घटना अमेरिका के स्कूल के अंदर हुई है। पुलिस मुठभेड़ में हमलावर की भी मौत हो गई है। पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि पुलिस की गोली लगी है फिर उसने आत्महत्या की है।
पुलिस ने जानकारी दी कि 19 साल की एक युवती ने स्कूल में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। क्रिश्चियन स्कूल में की गई गोलीबारी में 3 बच्चे, 3 वयस्क और 1 संदिग्ध के मारे जाने की जानकारी आई थी। पीड़ितों को ‘मोनरो कैरेल जूनियर चिल्ड्रन’ अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
वाचा स्कूल में हुई घटना
वेंडरबिल्ट के मोनरो कैरेल जूनियर चिल्ड्रन हॉस्पिटल के प्रवक्ता जॉन हाउजर ने 3 बच्चों को अस्पताल पहुंचने के बाद मृत घोषित करने की बात कही। बताया जा रहा है कि वाचा स्कूल में फायरिंग की घटना हुई हैं, जो क्षेत्र में काफी चर्चित स्कूल है। मेट्रोपॉलिटन नैशविले पुलिस विभाग ने एक ट्वीट में कहा कि संदिग्ध हमलावर मर चुकी है। हमले के पीछे का कारण के बारे में अभी पता नहीं चला है।
पुलिस की गोली लगी या आत्महत्या, जांच का विषय
पुलिस ने भी यह नहीं बताया है कि हमलावर पुलिस की गोली से मरी या उसने आत्महत्या कर ली। लगातार हो रही स्कूली हिंसा की घटना अमेरिका में बीते कुछ सालों में स्कूली हिंसा की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीते साल टेक्सास के उवाल्डे में एक प्राइमरी स्कूल में गोलीबारी की घटना हुई थी।