मौत की छलांग : शासकीय कर्मचारी का शव मिला तालाब से
⚫ जिला न्यायालय में करता था कार्य
⚫ सूचना मिलते ही एफएसएल अधिकारी और पुलिस पहुंची मौके पर
⚫ गोताखोरों ने निकाला शव
हरमुद्दा
रतलाम, 18 अप्रैल। शहर के श्री कालिका माता मंदिर क्षेत्र स्थित झाली तालाब में शव तैरता नजर आया। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस और एफएसएल अधिकारी पहुंचे। गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकाला गया।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को सुबह झाली तालाब क्षेत्र से सूचना मिली। ए एस ई आई एम खान और एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आत्महत्या का कारण माना जा रहा। गोतोखोरों की मदद से युवक का शव बाहर निकाला गया।
परिजनों को दी सूचना
युवक के शव के कपड़ों से परिचय पत्र मिला। जिसमें अमित जोशी पिता महेश जोशी लिखा है। वह जिला न्यायालय में तृतीय श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। श्री कालिका माता मंदिर के पास कर्मचारी कॉलोनी (वकील कालोनी के पास) में रहता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।