वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे पुलिस को मिली सफलता : अष्टविनायक कालोनी में चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार -

पुलिस को मिली सफलता : अष्टविनायक कालोनी में चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार

चोरों के खिलाफ विभिन्न थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज

⚫ चोर ले गए थे सिक्के मंगलसूत्र सहित नगदी

हरमुद्दा
रतलाम, 5 मई। करीब एक पखवाड़े पहले अष्टविनायक कॉलोनी में चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से चांदी के दो सिक्के, सोने का मंगलसूत्र एवं 2500 रुपए बरामद हुए हैं। चोरों के खिलाफ विभिन्न थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

उल्लेखनीय है कि अष्टविनायक कॉलोनीवासी पुरुषोत्तम पिता स्व. भगवतीप्रसाद महेश्वरी उम्र 70 वर्ष निवासी म.नं. 139 अष्टविनायक रेसिडेंसी राजबाग रतलाम ने औद्योगिक थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रात को अपने मित्र के यहां चले जाते हैं 21 अप्रैल को चोरी की वारदात हुई।चोर सोने का एक मंगल सूत्र, दो चांदी के सिक्के व नगदी 12000 रुपए ले गए। थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम पर अप.क्र. 230/23 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

मुखबीर की सूचना पर किया संदेही को गिरफ्तार

मुखबीर सूचना पर प्राप्त होने संदेही राकेश पिता दशरथ भाटी (35) निवासी चोराना थाना बिलपांक हाल मुकाम अरिहंत परिसर रतलाम, दिनेश पिता गणेश पंवार (30) निवासी चोराना थाना बिलपांक व गोविंद पिता नरसिंह चौहान जाती मोगीया उम्र 52 साल निवासी नायन थाना नामली को हिरासत में लिया। पूछताछ में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी दिनेश के कब्जे से दो चांदी के सिक्के, एक हजार रुपए, आरोपी गोविंद के कब्जे से एक हजार रुपए और आरोपी राकेश के कब्जे से मंगलसूत्र एवं 500 रुपए की जब्त कर तीनो आरोपियो को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा, उपनिरीक्षक पंकज राजपुत, सहायक उपनिरीक्षक रायसिंह रावत, प्रधान आरक्षक राजसिंह तोमर, आरक्षक दिनेश मईड़ा दीपकसिंह, नब्बु डामोर, मोहन पाटीदार, नरेन्द्र पावरा, लखनसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *