विधायक क्रिकेट महोत्सव : बारिश भी नहीं रोक पा रही क्रिकेट का रोमांच, आशुतोष और अंबर ने जीते अपने मैच

आधी रात के बाद तक चले रोमांचक मैच

हरमुद्दा
रतलाम, 06 मई। विधायक चेतन्य काश्यप क्रिकेट महोत्सव 2023 अंतिम चरण में पहुंच गया है। नेहरू स्टेडियम में शनिवार को खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल के मुकाबलों में मुख्य अतिथि सांसद गुमानसिंह डामोर रहेंगे। मैदान पर चल रहे रात्रिकालीन मुकाबलों का रोमांच बारिश भी कम नहीं कर पा रही है। बीती रात मैदान पर मुकाबलों को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी आधी रात तक जुटे नजर आए। मुकाबलों के दौरान एक से बढ़कर एक रोमांच से भरपूर मैच देखने को मिले।

अतिथि श्री डागा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए

अंबर व रेलवे सीनियर के बीच खेले गए मुकाबले में अंबर ने 6 विकेट खोकर 107 रन बनाए। वहीं रेलवे सीनियर 8 विकेट खोकर महज 61 रन बना सकी। अंबर ने यह मैच 46 रनों से जीत लिया। दूसरा मैच आशुतोष बाबुस और रतलाम लायंस के बीच हुआ। इसमें आशुतोष ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 102 रन बनाए। रतलाम लायंस 7 विकेट खोकर 60 रन बना सकी। आशुतोष ने यह मैच 41 रन से जीता।
रेलवे सीनियर और यंग स्टार के बीच हुए मुकाबले में यंग स्टार ने 8 विकेट खोकर 62 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे सीनियर ने 6 विकेट से यह मैच जीत लिया। इसी प्रकार अंबर और सम्यक हास्पिटल के बीच हुए मैच में अंबर ने पहले खेलते हुए 9 विकेट खोकर 89 रन बनाए। सम्यक की टीम 8 विकेट खोकर 62 रन ही बना सकी। अंबर ने यह मैच 26 रन से जीत लिया।

यह थे अतिथि

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए अतिथि श्री सोनी

मैच के आरम्भ में बतौर अतिथि के रूप में पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, पूर्व जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, प्रदेश कार्य समिति सदस्य निमिष व्यास, मंगल लोढ़ा, प्रवीण सोनी, एमआईसी सदस्य भगतसिंह भदौरिया, आयोजन समिति सदस्य अनुज शर्मा, मयूर पुरोहित, अक्षय संघवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *