सामाजिक सरोकार : अखिल भारतीय क्षैत्रिय श्री टाक महासभा के चुनाव में प्रकाश टाक माताजी वाले पुनः बने अध्यक्ष

⚫ पद और गोपनीयता की शपथ दिलाकर सौंपा निर्वाचन पत्र

⚫ 10 पदों के लिए हुए निर्वाचन

हरमुद्दा
रतलाम, 15 मई। श्री अखिल भारतीय श्री टाक महासभा के निर्वाचन टाक मार्केट नाहरपुरा रतलाम पर निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र टाक, सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र कुमार क्षत्रिय, मनीष कुमार टाक ने सम्पन्न करवाएं। देर रात चली मतों की गिनती में म.प्र.क्षैत्र के अध्यक्ष पद पर प्रकाश टाक माताजी वाले 75 मतों से विजय हुए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री टाक सरवन वाले ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को गिनती के तत्काल बाद पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाकर निर्वाचन होने का पत्र दिया।

10 पदों के लिए हुए हैं निर्वाचन

निर्वाचित पदाधिकारी एवं समाज के अन्य पदाधिकारी

मध्य प्रदेश क्षेत्र के लिए रतलाम में 10 पदो के लिए अखिल भारतीय श्री टाक महासभा के चुनाव संपन्न हुए जिसमें अध्यक्ष प्रकाश टाक माताजी वाले,
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष महेश टाक आलोट, क्षेत्रीय मंत्री राजेश टाक रतलाम, क्षेत्रीय संयुक्त मंत्री मदनलाल टाक रतलाम, कोषाध्यक्ष राकेश हीरालाल टाक रतलाम, आय व्यय निरीक्षक अनोखी लाल टाक रावटी, क्षैत्रिय भवन समिति प्रबंधक आनंदीलाल टाक गुणावद, क्षेत्रीय महिला अध्यक्ष मंजू पति हिम्मत टाक, क्षेत्रीय नवयुवक मंडल मनोज विष्णु टाक शिवगढ़ वाले रतलाम तथा क्षेत्रीय शिक्षा समिति प्रबंधक के लिए बसन्ती लाल टाक रतलाम निर्वाचित हुए हैं।

निर्वाचन स्थल पर रहा समाजजनों का जमावड़ा

नाहरपुरा स्थित टाक मार्केट पर देर रात तक समाज जनों का जमावड़ा जमा रहा। वही निर्वाचन कार्य में सहायक निर्वाचन के रूप में बाबूलाल टाक डोंगरे नगर, पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष कांति लाल टाक (इंजीनियर) मुकेश टाक (एडवोकेट) मिता टाक, संगीता टाक, पूर्व निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र टाक, शहर पार्षद रणजीत टाक ने निपक्ष भूमिका निर्वहन कर निर्वाचन कार्य संपन्न करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *