दर्दनाक हादसा : नाव पलटने से एक ही परिवार के 6 सदस्य डूबे, 4 की बची जान, मासूम की मौत, 1 लापता

नाव पलटते ही मची चीख-पुकार

⚫ गुजरात से दर्शन करने आया था परिवार

⚫ आंधी तूफान के चलते नाव पलटी

⚫ गोताखोर लापता की कर रहे हैं तलाश

⚫ लापता व्यक्ति है गुजरात पुलिस का कर्मचारी

हरमुद्दा
खंडवा/ओंकारेश्वर 15 मई। गुजरात से मध्यप्रदेश घूमने आए परिवार के छह सदस्यों की नाव नर्मदा में पलट गई। नाविक की सहायता से 4 लोगों की जान बचा ली गई, मगर एक मासूम की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति लापता है,जिसे गोताखोर तलाश कर रहे हैं। हादसा तब हुआ जब दर्शनार्थियों की नाव नदी में थी और अचानक बारिश और आंधी चलने लगी। नाव के पलटते ही अचानक चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजद नाविकों और प्रशासन के लोगों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को बचाने की कोशिश की।

लापता व्यक्ति की तलाश करते हुए पुलिस अधिकारी

उल्लेखनीय है कि गुजरात के भावनगर से आए श्रद्धालु भगवान ओंकारेश्वर महादेव के दर्शन करने के बाद नर्मदा स्नान करने पहुंचे थे, जहां से नाव में बैठकर ये सभी नर्मदा नदी पार कर दूसरी ओर जा रहे थे। इस दौरान तेज हवा और आंधी से नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई। प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चार लोगों को सकुशल बचा लिया है तो वहीं एक बालक की डूबने से मौत हो गई और उसके पिता अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। लापता युवक गुजरात पुलिस के कर्मचारी हैं।

नर्मदा में स्नान करने के लिए गए थे नाव से

पुलिस के मुताबिक भगवान ओंकारेश्वर महादेव की तीर्थ नगरी में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की एक नाव पलटने से एक की मौत हो गई है। यह सभी श्रद्धालु गुजरात के भावनगर से दर्शन करने खंडवा के ओंकारेश्वर आए हुए थे। श्रद्धालुओं ने पहले तो भगवान ओंकारेश्वर महादेव के दर्शन किए, जिसके बाद ये सभी नर्मदा में स्नान करने गए थे, और स्नान के बाद नदी पार करने के लिए नाव के जरिए ये सभी नर्मदा के दूसरे छोर पर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम खराब होने के चलते तेज बारिश और हवा आंधी से बीच नदी में नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव असंतुलित होकर पलट गई। नाव के पलटते ही अचानक चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजद नाविकों और प्रशासन के लोगों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को बचाने की कोशिश की। जिसके बाद चार लोगों को सकुशल बचा लिया गया।

पहले किए महाकाल के दर्शन फिर आए ओंकारेश्वर

अस्पताल के बाहर विलाप करते परिजन

भावनगर से दर्शन करने श्रद्धालुओं के साथ पहुंचे उनके ड्राइवर सूखा भाई ने बताया कि सभी ने पहले उज्जैन महाकाल दर्शन किए थे, जिसके बाद वे ओंकारेश्वर महादेव के दर्शन करने यहां आए थे। जब उनके साथी नाव में बैठ कर उस पार जा रहे थे, तभी तेज बारिश और अंधी तूफान आ गया। इससे नाव पलट गई। भावनगर से आया परिवार ब्राह्मण है और पुलिस विभाग में कार्यरत है। इस परिवार के दक्ष नाम के बालक की डूबने से मौत हो गई है, वहीं एक लापता है।

पुलिस अफसर लापता
रश्मिन (58) पुत्र हिम्मत लाल व्यास, निकुंज (32) पुत्र रश्मिन व्यास, वाणी (31) पत्नी निकुंज व्यास, दक्ष (2) पुत्र निकुंज व्यास, डिंकल पत्नी कार्तिक बेलडिया और कार्तिक बेलड़िया। इनमें से दक्ष की मौत हो गई है। वहीं, गुजरात पुलिस विभाग के अफसर कार्तिक बेलड़िया लापता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *