वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे निरीक्षण में नजर आई लापरवाही : अव्यवस्था के मद्देनजर एक सचिव को लगाई फटकार, एक सचिव चंद्रावत निलंबित -

निरीक्षण में नजर आई लापरवाही : अव्यवस्था के मद्देनजर एक सचिव को लगाई फटकार, एक सचिव चंद्रावत निलंबित

बैठक में अनुपस्थित सचिव को नोटिस

⚫ सीईओ भिड़े ने किया ग्राम पंचायतों का निरीक्षण

हरमुद्दा
रतलाम, 26 मई। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत सचिव की मनमानी आम बात हो गई है। नई योजनाओं का क्रियान्वयन करना। न ही गांव में व्यवस्था बनाए रखने में रुचि ले रहे हैं। यह पोल तब खुली जब शुक्रवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिड़े ने गांव का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान एक सचिव को जहां फटकार लगाई वहीं दूसरे सचिव को निलंबित करने तथा बैठक में अनुपस्थित सचिव को नोटिस देने के निर्देश दिए।

निरीक्षण करते हुए जिला पंचायत सीईओ भिड़े

जिला पंचायत सीईओ भिड़े ने शुक्रवार को जनपद आलोट की ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। पूर्ण हो चुके कार्यों का निरीक्षण किया। प्रगतिरत कार्यों का जायजा लिया। जनपद पंचायत सभाकक्ष में सचिवों की बैठक लेकर संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान श्रीमती भिड़े द्वारा ग्राम पंचायत खेताखेड़ी, निपनिया लीला, लूनी एवं रिछाँ का भ्रमण किया गया।

निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरा

खेताखेड़ी में नवीन स्वीकृत ग्राम पंचायत भवन का निर्माणकार्य बंद पाया गया। निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरा है। सामान्य स्वच्छता की स्थिति भी ठीक नहीं पाई गई। ग्राम सचिव गजेंद्रसिंह डोडिया का फटकार लगाकर दो दिवस में ग्राम की स्थिति सुधारने की हिदायत दी गई। अधूरे पड़े पंचायत भवन का निर्माण तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

कचरा संग्रहण वाहनों का निरीक्षण

ग्राम पंचायत निपनिया लीला में गौशाला, सेग्रीगेशन शेड एवं पौधारोपण का निरीक्षण किया गया। ग्राम सचिव को शीघ्र कचरा संग्रहण वाहन क्रय कर अपशिष्ठ प्रबंधन कार्य शुरू करने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत रिछा एवं लूनी में ग्राम पंचायत भवन सेग्रीगेशन शेड एवं कचरा संग्रहण वाहन का निरीक्षण किया गया।

पंचायत सचिव चंद्रावत निलंबित

ग्राम पंचायत माधोपुर की प्रगति सभी योजनाओं में नगण्य पाई गई इस पर ग्राम पंचायत सचिव गोपालसिंह चंद्रावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। ग्राम पंचायत कसारी चौहान के सचिव बैठक के अनुपस्थित पाए गए, उन्हें नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *