कलेक्टर की कार्रवाई : कलेक्टर बंगले के जलकर की एक लाख 58 हजार 154 रुपए की राशि जमा कराई
⚫ अधिकारियों के बंगले और कार्यालयों पर 70 लाख का जलकर बकाया
⚫ कलेक्टर ने दिए निर्देश सभी करें बकाया भुगतान
हरमुद्दा
शाजापुर, 24 जून। अधिकारियों के बंगले और कार्यालयों पर 70 लाख का जलकर बकाया होने पर कलेक्टर किशोर कन्याल के संज्ञान में आने पर उन्होंने प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी शाजापुर महेन्द्र प्रताप सिंह किरार से कलेक्टर बंगला कार्यालय के बकाया जलकर के संबंध में बकाया देयको की अद्यतन जानकारी प्राप्त की।
प्राप्त जानकारी अनुसार कुल तीन कनेक्शन कलेक्टर बंगले में संयोजित है। जिसमें जल संयोजन क्रमांक 295, 2068, 1020 शामिल है, की कुल राशि एक लाख 58 हजार 154 रुपए कलेक्टर की पहल पर जमा कराई गई।
बकाया राशि का करें सभी शीघ्र भुगतान
कलेक्टर श्री कन्याल ने जिले के सभी विभागों के कार्यालयों प्रमुखों को नगरपालिका शाजापुर के जलकर के बकाया देयको का तत्काल भुगतान करने के लिए कार्यालयों के बकाया राशि का मिलान कर अवशेष राशि को जमा कराने के निर्देश दिए है।