सामाजिक सरोकार : मालवा से प्रसिद्ध जैन तीर्थ पालीताना तक के लिए चलाई जाए वंदे भारत ट्रेन

⚫ जैन श्वेतांबर सोशल्य ग्रुप्स फेडरेशन का सुझाव

⚫ हजारों लोगों को मिलेगा सुविधा का लाभ

हरमुद्दा

रतलाम, 9 जुलाई। प्रसिद्ध जैन तीर्थ पालीताना जो कि गुजरात में स्थित है। वहां के लिए मालवा क्षेत्र से कोई भी ट्रेन रेल मंडल द्वारा अभी तक ऐसी कोई सुविधा नहीं दी है । जैन समाज के लोगो को पलीताना तीर्थ पर जाने के लिए बडोदा, अहमदाबाद से गाडी बदलकर जाना पड़ता है। यदि रेलवे सीधी रेल सेवा इन्दौर से पालीताना के लिए वंदे भारत ट्रेन प्रारम्भ कर दे तो क्षेत्र के समाजजन तीर्थ का लाभ ले सकेंगे और रेल मंडल के आय में भी वृद्धि होगी।

पश्चिम रेलवे के प्रमुख जंक्शन इन्दौर से प्रसिद्ध जैन तीर्थ पालीताना के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाने का सुझाव जैन श्वेतांबर सोशल्य ग्रुप्स फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमंत कोठारी एवं विशेष रूचि सदस्य (प रे) राजेश सकलेचा द्वारा दिया गया है।

सांसद एवं डीआरएम को कराएंगे सुझाव से अवगत

जैन श्वेतांबर सोशल्य ग्रुप रतलाम के अध्यक्ष नीलेश पोरवाल, सचिव जीतेन्द्र चोपड़ा ने बताया कि इन्दौर से पालीताना के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाने के सुझाव से क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह एवं डीआरएम को अवगत कराएंगे। पालीताना तीर्थ पर पूरे वर्षभर हजारो की संख्या में जैन समाजजन दर्शन के लिए जाते है। इस ट्रेन के चलने से इन्दौर, उज्जैन, रतलाम एवं आसपास के क्षेत्र से हजारो की संख्या में जैन समाजजन तीर्थ पर जा सकेंगे। साथ ही इस ट्रेन से क्षेत्र की जनता गुजरात से विभिन्न शहरो बडोदा, अहमदाबाद, सुरेन्द्रनगर से तक यात्रा कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री से मांग शुरू की जाए ट्रेन

रतलाम जिले के समस्त जैन समाज के प्रतिनिधि प्रितेश गादिया, संजय पारख, अशोक चोपड़ा, कुशल गांघी, प्रदीप डांगी, संदीप चौहान, महेंद्र गंग, जय नाहर सहित कई सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों ने भी प्रधानमंत्री एवं रेलव मंत्री से मांग की है कि मालवा को गुजरात से जोड़ने के लिए ट्रेन शीघ्र शुरू की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed