कोर्ट का फैसला : पत्नी की हत्या कर लाश छिपाने वाले पति को आजीवन कारावास
⚫ साले को बताया उसकी बहन की हत्या कर जंगल में फेंक दी लाश और भाग गया जीजा
⚫ जंगल से लाश बरामद कर प्रकरण किया दर्ज
हरमुद्दा
शाजापुर, 3 अगस्त। पति पत्नी में झगड़ा हुआ और पत्नी के सिर पर पति ने बेट से मार दी। इसकी सूचना साले को दी और लाश जंगल में फेंक दी। साले ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में चालान प्रस्तुत किया न्यायाधीश में आरोपी पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अर्थदंड से दंडित किया।
जिला मीडिया प्रभारी एवं सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी सचिन रायकवार ने हरमुद्दा बताया कि घटना 15 फरवरी 2021 को है। रात्रि 10 बजे के लगभग आरोपी कमल और उसकी पत्नि भूरी बाई में झगडा हो गया था। आरोपी कमल ने उसकी पत्नी भूरी बाई को सिर पर लकडी का बेट मार दिया था जिससे उसको चोट आई थी। जिसकी सूचना आरोपी कमल ने उसके साले मुकेश चौहान को मोबाईल फोन से दी।
साले को बताया उसकी बहन की हत्या कर जंगल में फेंक दी लाश और भाग गया जीजा
उक्त सूचना पर से मुकेश चौहान उसके भाई हरि, जितेन्द्र एवं उसके पिता नंदा जी चारों बुमतलाई ब्राइट फयूचर स्कूल पर आये। उन्होने वहा आकर देखा तो भूरी बाई और बच्चे नहीं दिखे। थोडी देर बाद आरोपी कमल आया तो मुकेश चौहान ने आरोपी कमल से पूछा कि भूरी बाई और बच्चेे कहा है। जिस पर आरोपी कमल ने उससे कहा कि भूरी बाई को रूपानिया खाल के पास जंगल में ले जाकर उसकी गर्दन चाकू से काटकर उसकी हत्या कर दी है और उसकी लाश को वहीं जंगल में छुपा दिया है। इतना बताकर आरोपी कमल वहां से भाग से गया।
भाई ने दी पुलिस को सूचना रात को ही
इसके बाद वह लोग रूपानिया खाल के जंगल में भूरी बाई को ढूढा तो आस पास के जंगल में तलाश करने पर झाडियों में भूरी बाई की लाश मिली, जिसका गला सामने से कटा हुआ था। उक्त घटना की सूचना मृतिका भूरी बाई के भाई मुकेश चौहान ने थाना सुनेरा को रात में ही दी। फरियादी की सूचना पर मौके पर थाना प्रभारी सौरभ शर्मा, उपनिरीक्षक सचिन आर्य मय पुलिस बल के घटना स्थल पर पहुंचे।
भाई ने अपनी बहन की लाश दिखाई जंगल में
फरियादी मुकेश चौहान ने पुलिस को उसकी बहन की लाश रूपानिया खाल के जंगल की झाडियों में दिखाई। घटना स्थल पर फरियादी मुकेश चौहान के बताए अनुसार मर्ग कायम किया। तत्पश्चात प्रथम सूचना रिपोर्ट आरोपी कमल के विरूद्ध दर्ज की गई। पुलिस थाना सुनेरा के द्वारा प्रकरण में अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र आरोपी कमल के विरूद्ध न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
तर्कों से सहमत होते हुए सुनाई आजीवन कारावास की सजा
प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी उपसंचालक प्रेमलता सोलंकी एवं रमेश सोलंकी, अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी जिला शाजापुर द्वारा की गई। न्यायालय ने अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होते हुए चतुर्थ अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जिला शाजापुर म.प्र. द्वारा आरोपी कमल पडिहार पिता पर्वतलाल निवासी ग्राम निछमा थाना सुनेरा जिला शाजापुर को धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास और 5000 रुपए के अर्थदण्ड तथा धारा 201 भादवि में 3 वर्ष का सश्रम कारावास और 2000 रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।