रतलाम रेल मंडल पर मना 77वां स्‍वतंत्रता दिवस :  राष्ट्रीय उत्सव के प्रति हर भारतीय में है उत्‍साह, सम्‍मान, निष्‍ठा, देश भक्ति गीतों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां

मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार ने किया ध्वजारोहण

रेलवे सुरक्षा बल की परेड का निरीक्षण कर ली परेड की सलामी

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 कर्मचारी हुए सम्मानित

हरमुद्दा
रतलाम, 16 अगस्त। पश्‍चिम रेलवे रतलाम मंडल पर 77वां स्‍वतंत्रता दिवस उत्‍साह, सम्‍मान, निष्‍ठा एवं हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया। मंडल रेल प्रबंधक में परेड की सलामी ली 21 कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। देश भक्ति गीतों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में समां बांध लिया।

ध्वजारोहण करने के पश्चात डीआरएम एवं सुरक्षा आयुक्त

वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 77वें स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय रतलाम के प्रांगण मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मंडल रेल प्रबंधक रतलाम रजनीश कुमार द्वारा ध्‍वजारोहण किया गया। ध्‍वजारोहण के उपरांत मंडल सुरक्षा आयुक्‍त मिथुन सोनी की अगुआई में रेलवे सुरक्षा बल के परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक रतलाम द्वारा महाप्रबंधक पश्‍चिम रेलवे के स्‍वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन एवं रतलाम मंडल की उपलब्धियों को बताया गया।

21 कर्मचारियों का किया सम्मान

डीआरएम कर्मचारियों को पुरस्कार करते हुए

77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री कुमार द्वारा विभिन्‍न विभागों में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले 21 कर्मचारियों को सम्‍मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान रतलाम मंडल की सांस्‍कृतिक टीम द्वारा देश‍भक्ति गीत प्रस्‍तुत किया गया।

देशभक्ति गीत की प्रस्तुति देने वालों के साथ डीआरएम

यह थे मौजूद

स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पश्‍चिम रेलवे महिला कल्‍याण संगठन, रतलाम मंडल की अध्‍यक्षा सपना अग्रवाल के अतिरिक्त अपर मंडल रेल प्रबंधक अशफाक अहमद एवं समस्त शाखाधिकारी, अन्य अधिकारी,बड़ी संख्या में पर्यवेक्षक, कर्मचारी तथा वेस्टर्न रेलवे मज़दूर संघ, वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन, एससीएसटी तथा ओबीसी एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

तिरंगा रैली को दिखाई हरी झंडी

हरी झंडी दिखाकर तिरंगा रैली को रवाना करते हुए डीआरएम

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्‍य अधिकारियों ने आरपीएफ एवं स्‍काउट गाइड द्वारा आयोजित तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पश्चिम रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा संचालित अरूणोदय बाल मंदिर में बच्‍चों द्वारा मंडल रेल प्रबंधक एवं  पश्चिम रेलवे महिला कल्‍याण संगठन की अध्‍यक्षा का स्‍वागत किया गया। सभी अतिथियों की उपस्थिति में सपना अग्रवाल द्वारा अरूणोदय बाल मंदिर परिसर में ध्‍वजारोहण किया गया तथा बच्‍चों के रंगारंग कार्यक्रम के बाद उन्‍हे उपहार बांटे।

आरो प्लांट का किया शुभारंभ

आरो प्लांट का शुभारंभ करते हुए

पश्चिम रेलवे महिला कल्‍याण संगठन की अध्‍यक्षा श्रीमती अग्रवाल द्वारा रेलवे चिकित्‍सालय में संगठन द्वारा प्रदान किए गए  आरओ प्‍लांट का शुभारंभ किया गया। श्रीमती अग्रवाल द्वारा स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडल कार्यालय एवं मंडल चिकित्‍सालय में सफाई कर्मियों को उपहार प्रदान कर सम्‍मानित किया गया।

डीआरएम कार्यालय के बाहर रेलवे सुरक्षा बल

यहां पर भी लहराया तिरंगा

77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडल कार्यालय में आयोजित मुख्‍य कार्यक्रम के अतिरिक्‍त रतलाम मंडल के सभी स्‍टेशनों, कार्यालयों, कार्यशालाओं, मरम्‍मत इकाइयों, मंडल रेलवे चिकित्‍सालय सहित चिकित्‍सा यूनिटों में भी उत्‍साह के साथ राष्‍ट्रध्‍वज फहराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *