सामाजिक सरोकार : हिन्दी दिवस पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता 14 सितंबर को ‘नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में हिन्दी की भूमिका’ विषय पर विचार व्यक्त करेंगे प्रतियोगी
⚫ कक्षा 9 से 12 तक की विद्यार्थी होंगे शामिल
⚫ उत्कृष्ट विद्यालय में होगा आयोजन
⚫ विजेता को किया जाएगा पुरस्कृत
हरमुद्दा
रतलाम, 3 सितंबर। स्वर्गीय पंडित अरूण भार्गव स्मृति हिन्दी प्रचार-प्रसार समिति रतलाम द्वारा हिन्दी दिवस 14 सितम्बर को जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। भाषण प्रतियोगिता का विषय नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को ध्यान में रखकर निर्धारित किया गया है। भाषण प्रतियोगिता का शीर्षक हैं “नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में हिन्दी की भूमिका” रखा गया है।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. मुनीन्द्र कुमार दुबे ने बताया कि इस भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी सम्मिलित हो सकते हैं। प्रतियोगिता का शुभारम्भ 14 सितम्बर को शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. सागोद के सभागृह में प्रातः 11 बजे होगा। जो विद्यार्थी इस भाषण प्रतियोगिता में सम्मिलित होना चाहते है वे अपनी शैक्षणिक संस्था के पत्र सहित समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। विजेता प्रतियोगियों को समिति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
विद्यार्थियों से शामिल होने का आह्वान
इस भाषण प्रतियोगिता में अधिक से अधिक विद्यार्थियों से सम्मिलित होने का आह्वान डॉ. मुनीन्द्र दुबे, दिलीप पवार, विनोद शर्मा, सीमा-अरुण भार्गव, विनीता ओझा, नरेन्द्र सिंह पंवार, जुबैर आलम कुरेशी, दिनेश बारोठ, राजीव लवानिया, हेमन्त सिंह राठौर, मनीष यादव, रजनीश चौहान, संजय मेहता, निर्मल सिंह चौहान आदि ने किया है।