सामाजिक सरोकार : फेडरेशन ऑफ एम.पी. टेन्ट एसोसिएशन की त्रैमासिक बैठक खंडवा में 5 को

25 सदस्यों का दल 4 सितंबर को होगा रवाना

सदस्यों के मनोरंजन के लिए होगी स्व. किशोर कुमार नगमों की प्रस्तुति

हरमुद्दा
रतलाम, 3 सितंबर। फेडरेशन ऑफ एम.पी.टेंट एसोसिएशन की त्रिमासिक बैठक 5 सितंबर को खंडवा में होगी। बैठक में शामिल होने के लिए रतलाम से 25 सदस्यों का दल 4 सितंबर को सुबह 9 बजे रवाना होगा। प्रदेशभर से पहुंचने वाले सदस्यों के मनोरंजन के लिए 4 सितंबर की शाम को स्वर्गीय किशोर कुमार के गीतों की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी जाएगी।

रतलाम जिला टेंट ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के
सचिन आशुतोष वशिष्ठ ने हरमुद्दा को बताया कि बैठक के मुख्य अतिथि खंडवा के सांसद माननीय ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक देवेन्द्र वर्मा एवं महापौर अमृता अमर यादव रहेंगे। इसके साथ साथ राष्ट्रीय संगठन आल इंडिया टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि जिंदल एवं राष्ट्रीय महासचिव अनिल राव का सान्निध्य भी मिलेगा

प्रदेशभर से आएंगे 700 से अधिक सदस्य

प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा लगभग 700 सदस्यों से ज्यादा के आने की सम्भावना जताई जा रही है। बैठक से पहले 4 सितंबर की शाम को सदस्यों के स्वागत एवं मनोरंजन के लिए रंगारंग कार्यक्रम होगा। स्व.किशोर कुमार जी के सदाबहार नगमो की प्रस्तुति दी जाएगी।

सोमवार को होगा दल रवाना

रतलाम जिला टेंट ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन का 25 सदस्यों का दल 4 सितंबर सोमवार को सुबह 9 बजे फेडरेशन ऑफ एम.पी. टेन्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष मूणत सचिव आशुतोष वशिष्ठ एवं कार्यकारिणी मेंबर संदीप बोथरा, कर्णपाल सिंह सिसोदिया, पीरुलाल बोरिया तथा जिला अध्यक्ष महेंद्र डांगी जिला सचिव कमल सिन्घल के नेतृत्व में खंडवा के लिए कसारा मांगलिक परिसर से रवाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *