खेल सरोकार : एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, श्रीलंका को 41 रन से हराया
⚫ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर लिया फैसला
⚫ श्रीलंका की टीम 41.3 ओवर में बन पाई केवल 147 रन
⚫ भारत के कुलदीप ने झटके चार विकेट
हरमुद्दा
मंगलवार, 12 सितंबर। मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए एशिया का मैच में भारत ने श्रीलंका को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। 49.1 ओवर में 213 रन बनाए। 214 रन पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 41.3 ओवर में 172 रन पर ऑल आउट हो गई।
कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम में हुए भारत और श्रीलंका के बीच मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 53 रन बनाकर आउट हुए। रोहित ने वनडे करियर में 51वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने दस हजार रन भी पूरे किए। रोहित के अलावा केएल राहुल ने 39 और ईशान किशन ने 33 रनों का योगदान दिया। अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज ने आखिरी विकेट के लिए 26 रनों की साझेदारी की। लेफ्ट आर्म स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे ने 5 विकेट झटके, जबकि ऑफ स्पिनर चरिथ असालंका ने चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। एक विकेट महीश थीक्षणा को मिला।
214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की खराब शुरुआत रही। टीम ने तीसरे ओवर में पथुम निसांका 6 रन का विकेट खो दिया। कुसल मेंडिस 15 रन ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन 7वें ओवर में जसप्रीत बुमराह का शिकार बन गए। आठवें ओवर में सिराज ने दिमुथ करुणारत्ने 2 रन को चलता किया। शुरुआती 10 ओवर में भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था। धनंजय डी सिल्वा 41 रन बनाकर आउट हुए। चरिथ असालंका 22 रन पर कुलदीप यादव का शिकार बने।