सामाजिक सरोकार : मक्का के लड्डू प्रथम, भुट्टे की खीर द्वितीय एवं  भुट्टे के बिस्किट रहे तृतीय, मिस हिमोग्लोबिन से नवाजा स्वस्थ बालिकाओं को

मोटे अनाज पर हुई व्यंजन प्रतियोगिता

जिला स्तरीय पोषण, स्वस्थ बालक स्पर्धा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, साधारण विवाह एवं दहेज प्रथा विरोध कार्यशाला का आयोजन

हरमुद्दा
रतलाम, 23 सितंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय पोषण, स्वस्थ बालक स्पर्धा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा विरोध एवं बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। मोटे अनाज की व्यंजन प्रतियोगिता में मक्का के लड्डू प्रथम, भुट्टे की खीर द्वितीय एवं  भुट्टे के बिस्किट तृतीय रहे। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सबसे अधिक स्वस्थ बालिकाओ को मिस हिमोग्लोबिन से नवाजा गया।

कार्यशाली में मौजूद महिलाएं

महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिंहा ने बताया कि कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष लाला बाई शंभूलाल, सांसद प्रतिनिधि भारती पाटीदार के मुख्य आतिथ्य में शुरू किया गया। मुख्य अतिथि द्वय से मॉ सरस्वती की पूजा एवं कन्या पूजन किया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक सुश्री अंकिता पण्ड्या, सहायक संचालक रवीन्द्र कुमार मिश्रा, परियोजना अधिकारी चेतना गेहलोद एवं अर्चना माहौर मौजूद थे।

दीप प्रज्वलित कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए अतिथि

किया स्वास्थ्य परीक्षण

स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। ऑंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मोटे अनाज (श्री अन्न) पर व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभागीय पर्यवेक्षकों द्वारा सुपोषित भारत साक्षर भारत पर पोस्टर तैयार किए गए।

उत्कृष्ट कार्य करने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हुई सम्मानित

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को सम्मानित करते हुए

पोषण माह में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रत्येक परियोजना से दो ऑंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ इस प्रकार कुल 20 ऑंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। स्वस्थ बालक स्पर्धा के दौरान शासन निर्देश अनुसार निर्धारित मानकों के आधार पर 12 बच्चों को उनके अभिभावकों सहित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मक्का के लड्डू प्रथम, भुट्टे की खीर द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे भुट्टे के बिस्किट

प्रतियोगिता पोस्ट का प्रदर्शन करते हुए

पोषण माह में नियमित मॉनिटरिंग में उत्कृष्ट कार्य हेतु जिला समन्वयक प्रफुल भट्ट, ब्लॉक समन्वयक कमलेश बघेल, राहुल बोस, रवीना जाट एवं आशीष सोनी को पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन किया गया। व्यंजन प्रतियोंगिता में मक्का के लड्डू प्रथम, द्वितीय स्थान पर भुट्टे की खीर एवं तृतीय स्थान पर भुट्टे के बिस्किट बनाने वाली ऑंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।

यह भी हुए पुरस्कृत

कार्यक्रम समन्वयक को सम्मानित करते हुए श्री सिंहा

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम हेमलता गेहलोद, द्वितीय एहतेशाम अंसार एवं तृतीय प्रेरणा चौहान रही जिन्हें पुरस्कृत किया गया। मिस हीमोग्लोबिन प्रतियोगिता में किशोरी बालिका कुमारी छाया, कुमारी श्रद्धा एवं कुमारी अंजली रही। बाल विवाह रोकथाम में विशिष्ट प्रदर्शन हेतु चाईल्ड लाईन वर्कर लक्षिता राठौर एवं तारा सिसोदिया को पुरस्कृत किया गया। स्वास्थ परीक्षण हेतु विशिष्ट कार्य सम्पादन लिए अनिता परमार एवं रेखा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभाग के एमआईएस ऑपरेटर ईमरान खान एवं सागर परदेसी की भूमिका रही।  सम्पूर्ण कार्यक्रम के सफल समन्वय में शाखा लिपिक यशोदाकुंवर राजावत को जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा द्वारा सम्मानित किया गया। संचालन पर्यवेक्षक ज्योति सोनी ने किया। आभार शशिकला मण्डराह माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *