भगदड़ में हादसा : राधा अष्टमी पर भगदड़, दो भक्तों की मौत, करीब दो लाख पहुंचे दर्शनार्थी

कई हुए हैं घायल

श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप

हरमुद्दा
मथुरा, 23 सितंबर। शनिवार को राधा अष्टमी के मौके पर करीब 2 लाख श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे थे। पूजा के दौरान भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया।  इसी दौरान भगदड़ मच गई और दम घुटने दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई बेहोश हो गए। इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।

श्री राधा मंदिर बरसाना

मथुरा में बरसाना कस्बे के राधा रानी मंदिर में सुबह आरती के दौरान मची भगदड़ में कई श्रद्घालु घायल हो गए। शनिवार को राधाष्ठमी पर्व के कारण मंदिर में बडी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए इकट्ठा हुए थे।

नहीं किए सुरक्षा के इंतजाम

बताया जा रहा है कि प्रशासन ने पर्व के बावजूद मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम नहीं किए थे। मंदिर में मची भगदड़ में सबसे ज्यादा महिलाओं को चोट आई है।

भगदड़ से इनकार, सीढियां चढ़ने से हुई मौत

इस बीच पुलिस ने मंदिर में भगदड़ होने से इनकार किया है। पुलिस अधीक्षक देहात एके राय ने कहा है कि मंदिर में भगदड़ जैसी कोई घटना नहीं घटी है। उन्होंने बताया कि जिन दो महिलाओं की मौत हुई है वे दिल की मरीज थीं और लगभग 100 सीढियां चढकर मंदिर में पहुंची थी। मंदिर में भीड़ और गर्मी के कारण घुटन हो रही थी।

एक मृतक महिला है प्रयागराज की

मृतकों में एक महिला श्रद्धालु शामिल है। प्रयागराज की रहने वाली 60 वर्षीय श्रद्धालु राजमणि राधारानी के दर्शन करने अपने परिवार के साथ बरसाना पहुंची थीं। सुबह 4 बजे वह अभिषेक के दर्शन करने श्रद्धालु सीढ़ियों से लाडली जी मंदिर जा रही थीं। तभी भीड़ के दबाव में उनका दम घुट गया और वो बेहोश हो गईं। महिला श्रद्धालु को उनके परिजन और पुलिस सीएचसी ले गए। यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उधर, सुदामा चौक पर एक अन्य बुजुर्ग भीड़ के दबाव में बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। महिला श्रद्धालु मधुमेह से पीड़ित थी।

बाहर निकालने के दौरान हुआ हादसा

उन्होंने बताया कि एक महिला ने मंदिर के बाहर सीढ़ियों पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरी महिला की अस्पताल में मौत हो गई। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि आरती के दौरान मंदिर से बाहर निकलने वाल दरवाजे पर भीड़ के कारण यह घटना हुई है।

मुख्यमंत्री ने व्यक्त की संवेदना

वहीं इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *