एमपी एमएलए कोर्ट का फैसला : कांग्रेस विधायक सहित 6 को 1 वर्ष के कारावास की सजा
⚫ मामला है करीब 12 वर्ष पुराना
⚫ मांगों को लेकर विधानसभा पर किया धरना प्रदर्शन
हरमुद्दा
भोपाल, 6 अक्टूबर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। भोपाल में वानखेड़े पर एमपी एमएलए कोर्ट ने एक साल की सजा और दो हजार का जुर्माना लगाया है। वानखेड़े के साथ ही पांच अन्य लोगों को भी दोषी करार दिया गया है। विपिन वर्तमान में आगरा मालवा सीट से कांग्रेस विधायक हैं।
जानकारी के अनुसार न्यायाधीश जयंत जैन, वानखेड़े के मामले में सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है।
मांगों को लेकर विधानसभा पर किया धरना प्रदर्शन
मामला 2011 का बताया जा रहा है। 2011 में छात्र संघ के चुनाव के दौरान वानखेड़े और उनके साथियों ने भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में अपनी मांगों को लेकर विधानसभा पर धरना प्रदर्शन किया था। इन पर धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पत्थर फेंकने, पुलिस की गाड़ी को नुकसान पहुंचाने का आरोप था। इस मामले में सुनवाई करते हुए कांग्रेस विधायक समेत कुल 6 लोगों को सजा सुनाई गई है
सजा पाने में यह भी है शामिल
जिन दोषियों को सजा सुनाई है उनमें वानखेड़े के साथ ही विवेक त्रिपाठी, विकास नंदवाना, महक नागर, संजय वर्मा और गौरव उइके के नाम शामिल हैं।
कई बार चर्चाओं में आए हैं वानखेड़े
कांग्रेस विधायक वानखेड़े इसके पहले भी कई बार चर्चाओं में आ चुके हैं। कुछ हफ्ते पहले वानखेड़े को आगर कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया था। विधायक को उनके घर से अचानक कोतवाली पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर कोतवाली थाने लाया गया था।
तो किया था नजर बंद
उन्होंने आगर जिले में निकाली जाने वाली भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध किए जाने की चेतावनी दी गई थी। इसी के मद्देनजर एतिहात के तौर पर पुलिस द्वारा उन्हें हिरासत में लेकर कोतवाली थाने में नजरबंद किया गया था।