सामाजिक सरोकार : दीपोत्सव के उपलक्ष में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चार क्विंटल मिठाई का वितरण
⚫ श्री सनातन धर्म महासभा के बैनर तले 2000 परिवार में पैकेट वितरित
⚫ मिठाई वितरण से पूर्व महासभा के दो दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि भी अर्पित
हरमुद्दा
रतलाम, 11 नवंबर। समाज के हर व्यक्ति तक खुशियां पहुंचने चाहिए। इसी उद्देश्य को लेकर सनातन धर्म महासभा के सदस्यों द्वारा दीपावली मिलन के साथ मिठाई वितरण का यह कार्यक्रम कई दशक पूर्व से आयोजित किया जा रहा है ।
इस वर्ष 4 क्विंटल मिठाई के लगभग 2000 पैकेट वितरण किए जा रहे हैं।
यह बात संस्था प्रमुख अशोक सोनी ने देते हुए सनातन धर्म महासभा द्वारा किए गए अनेक सेवा कार्यों की जानकारी से सदन को अवगत कराया। कार्यक्रम को वीरेंद्र वाफगांवकर , माधव काकानी ने इसे सामाजिक समरसता का उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए और लोगों को इसमें जोड़ने का कहां साथ ही देश मे सामाजिक समरसता कायम रहे उसके लिये एक जुट रहने की बात कही। कार्यक्रम को समाजसेवी प्रवीण सोनी, राजेश पुरोहित करमदी ने भी संबोधित किया।
श्री गादिया और श्री धबाई को दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के अंत मे श्री सनातन धर्म महासभा के दो प्रमुख सदस्य स्व. महेंद्र गादिया व स्व. मोहनलाल जी धबाई को समस्त सदस्यो ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनका स्मरण किया। ततपश्चात लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिये अधिक से अधिक मतदान करने व आमजन को जागरूक करने की शपथ ली।
विशाल रूप में कार्यक्रम करने का लिया संकल्प
मिठाई वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले डॉक्टर रचित अग्रवाल, राजेंद्र सिंह गोयल, प्रितेश गादिया, मुरली गुर्जर, अनीता कटारा, पार्षद राजू सोनी, महेंद्र सिंह चंद्रावत, तारा बहन सोनी, अखाड़ा परिषद के मनोज शर्मा, डॉक्टर कमल तिवारी, कमल भाटी, सतीश भारतीय, भूपेंद्र सोनी, रवि सोनी, जगदीश हरहरिया, गोपाल शर्मा, रमेशचंद्र पांचाल, मनोज शर्मा, आशीष सोनी सहित अनेक लोगों ने अपने सुझाव दिए। भविष्य में इस कार्यक्रम को और विशाल रूप में मनाने का संकल्प लिया ।