रिश्तेदारों की करतूत : ब्रह्माकुमारी केंद्र की दो सगी बहनों ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में माउंट आबू और ग्वालियर के लोगों के लिखे नाम

एक आरोपी है मौसा तो दूसरा है रिश्तेदार

एक ने लिखा एक पेज का तो दूसरी लिखा तीन पेज का सुसाइड नोट,

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से किया निवेदन सुसाइड नोट में

भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने किया दो को गिरफ्तार

लाखों  रुपए हड़पने की भी लिखी गई है बात बात

हरमुद्दा
शनिवार 11 नवंबर । आगरा के जगनेर में बसेड़ी रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी केंद्र में दो सगी बहनों ने आत्महत्या  कर ली दोनों के शव एक ही कमरे में कुछ फिट की दूरी पर दो फंदों  पर लटके मिले। शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेजा गया है। इस मामले में मृतका के भाई सोनू सिंघल की तहरीर पर थाना जगनेर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।  पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है।

मिली जानकारी के अनुसार ब्रह्माकुमारी केंद्र की दो सगी बहनें एकता (38) और शिखा (32) के शव शुक्रवार को फंदे पर लटके मिले। घटनास्थल पर दो सुसाइड नोट भी मिले हैं। इसमें माउंट आबू और ग्वालियर स्थित सेंटर से जुड़े दो लोगों सहित चार पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। एकता और शिखा के पिता का नाम अशोक कुमार सिंघल है, जो तांतपुर में रहते हैं।  बताया गया है कि एकता और शिखा ने करीब आठ साल पहले माउंट आबू स्थित ब्रह्माकुमारी के मुख्यालय में दीक्षा ली थी। इसके बाद दोनों ने जगनेर में सेंटर शुरू किया था।

नीरज पर लगाए धोखा देने और उत्पीड़न करने के आरोप

परिवार के लोगों को देर शाम रूपवास सेंटर से जानकारी मिली कि उनकी दोनों बेटियों ने आत्महत्या कर ली है। इस पर वो पहुंचे। दोनों बहनों के शव हॉल में कुछ ही दूरी पर साड़ी से लटके मिले। पुलिस मौके पर पहुंची। दो सुसाइड नोट मिले हैं। इनमें एकता का तीन और शिखा का एक पेज का सुसाइड नोट है। सुसाइड नोट में नीरज सिंघल नामक व्यक्ति पर धोखा देने, लाखों रुपए ठगने और उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।

सुसाइड नोट में बयां किया अपना दर्द

जगनेर में ब्रह्मकुमारीज सेंटर में आत्महत्या करने वाली बहनों ने आठ साल पहले माउंटआबू में दीक्षा ग्रहण की थी। उनको कसबा में ही ब्रह्मकुमारीज सेंटर बनवाने का जिम्मा सौंपा गया था। बहनों ने सेंटर बनवाने के लिए काफी मेहनत की। मथुरा स्थित अपना प्लॉट भी सात लाख में बेचकर रकम लगाई। एकता (38) और शिखा (32) ने सुसाइड नोट में अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने नीरज, उसके पिता ताराचंद, गुड्डन व ग्वालियर की महिला पूनम पर आरोप लगाया।

ये लिखा सुसाइड नोट

एकता के नाम से मिले तीन पेज के सुसाइड नोट की शुरुआत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए की है। आरोप लगाया कि नीरज माउंटआबू में रहता है। वह जगनेर में सेंटर बनने के बाद कभी आया नहीं। एक साल से दोनों टेंशन में जी रही थीं। नीरज धोखा दे रहा था। उन्होंने यह भी लिखा कि हमारी मौत के बाद सेंटर को गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए दे दिया जाए। आरोपियों को आजीवन कारावास दिया जाए। एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार ने बताया कि मामला आत्महत्या का है। दो सुसाइड नोट भी मिले हैं। इनमें ग्वालियर और माउंटआबू के सेंटरों के लोगों सहित चार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *