सामाजिक सरोकार : “पहले मतदान फिर जलपान, चाहे नर हो या नारी मतदान सब की जिम्मेवारी, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, देश तरक्की तभी करेगा, हर वोटर जब वोट करेगा”
⚫ गुजराती आर्ट्स एंड लॉ कॉलेज एलुमनी ग्रुप ने निकाली जन जागरूकता रैली
⚫ आसपास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ भी ली
हरमुद्दा
इंदौर, 15 नवम्बर। “पहले मतदान फिर जलपान, चाहे नर हो या नारी मतदान सब की जिम्मेवारी, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, सत्य और ईमान से सरकार बनाएंगे मतदान से, वोट हमारा अधिकार, कभी ना करें इसका बहिष्कार, न जाति पे न धर्म पे वोट डलेगा कर्म पे, देश तरक्की तभी करेगा, हर वोटर जब वोट करेगा” जैसे स्लोगन ने मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिया।
यह हुआ मतदाता जागरूकता को लेकर गुजराती आर्ट्स एंड लॉ कॉलेज एलुमनी ग्रुप द्वारा रैली निकाली गई में। जोश, जुनून और उत्साह के साथ पूर्व छात्र-छात्रा हाथों में वोट देने की अपील वाली तख्तियाँ लेकर नारे लगा रहे थे।
जागरूकता के लिए निभाई सक्रिय भूमिका
एलुमनी संयोजक प्रवीण नागदिवे ने हरमुद्दा को बताया कि रैली मुखर्जी नगर इंदौर से भगतसिंह नगर उज्जैन नाके तक निकाली गई जिसमे बड़ी संख्या में एलुमनी सदस्य तो शामिल हुए ही साथ उनके परिवार के युवा सदस्यों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
रैली के पश्चात सभी ने विधानसभा निर्वाचन में मतदान हेतु अपने परिवार व आसपास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ भी ली ।