विधानसभा निर्वाचन 2023 : जिम्मेदार अधिकारी संवेदनशीलता के साथ करवाएं मतदान, समस्याओं का भी तुरंत करवाएं निदान
⚫ बैठक में सामान्य प्रेक्षक नायडू ने दिए निर्देश
⚫ विधानसभा क्षेत्र 220 रतलाम शहर की बैठक हुई कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में
⚫ विधानसभा क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण की बैठक हुई जनपद कार्यालय सभागार में
हरमुद्दा
रतलाम, 15 नवंबर। लोकतंत्र के महापर्व में मतदान संवेदनशीलता के साथ संपन्न कराएं। जिम्मेदार सेक्टर अधिकारी और पीठासीन अधिकारियों की बीच समन्वय स्थापित रखें। इसके साथ ही मतदान के पहले या मतदान के दौरान जो भी दिक्कत आ रही है उसका समाधान भी तत्काल करें। निष्पक्ष मतदान करवाना आप सभी की जिम्मेदारी है। अपनी जिम्मेदारी का जागरूकता और सक्रियता के साथ निर्वहन करें।
यह बात सामान्य प्रेक्षक किल्लु शिवकुमार नायडू (आई ए एस ) द्वारा कही गई। सामान्य प्रेक्षक श्री नायडू मतदान संबंधित तैयारी को लेकर हुई बैठक में मौजूद थे। विधानसभा क्षेत्र 220 रतलाम शहर के जिम्मेदार अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई, वहीं विधानसभा क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण की बैठक जनपद पंचायत कार्यालय सभागार में हुई।
दोनों विधानसभा क्षेत्र के लाइजनिंग ऑफिसर प्रवीण कुमार खरत ने बताया कि सामान्य प्रेक्षक श्री नायडू ने दोनों रिटर्निंग ऑफिसर को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में रिटर्निग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र रतलाम शहर एवं रतलाम ग्रामीण के साथ लाइजनिंग ऑफिसर उपस्थित रहे।