भाजपा का संकल्प : गरीब परिवारों को मुफ्त राशन के साथ रियायती दर पर दाल, सरसों का तेल, चीनी भी देगी सरकार
⚫ भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा ने पत्रकार वार्ता में संकल्प पत्र की जानकारी दी
⚫ जिला चुनाव संयोजक बजरंग पुरोहित रहे उपस्थित
हरमुद्दा
रतलाम ,15 नवम्बर। विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा प्रदेश स्तर पर जारी संकल्प संकल्प पत्र मे गरीब परिवारों को मुफ्त राशन के साथ रियायती दर पर दाल, सरसो का तेल, चीनी देने का संकल्प व्यक्त किया गया है। बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा ने पैलेस रोड़ स्थित जिला कार्यालय मे आयोजित पत्रकारवार्ता में संकल्प पत्र की जानकारी देते हुए आमजन तक भाजपा का संदेश अधिक से अधिक पहुंचाने का आह्वान किया। इस दौरान जिला चुनाव संयोजक बजरंग पुरोहित, जिला महामंत्री, जिला मीडिया अरूण त्रिपाठी, सहप्रभारी निलेश बाफना आदि मौजूद रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लुनेरा ने बताया कि प्रदेश मे भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार फिर बनने जा रही है। रतलाम जिले की पांचों सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी। चुनाव को लेकर भाजपा ने जो संकल्प पत्र जारी किया है, उसके अनुसार ही 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों को मासिक आर्थिक सहायता के साथ आवास का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुख्यमंत्री जन आवास योजना का लाभ देंगे। तेंदूपत्ता संग्रहण की दर 4000 प्रति बोरा की जायेगी। गरीब परिवारों के सभी छात्रों को 12वीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा एवं प्रदेश के प्रति व्यक्ति की आय दोगुना की जायेगी। आईआईटी के तर्ज पर मप्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की स्थापना होगी और प्रति परिवार में कम से कम एक रोजगार मिलेगा।
श्री लुनेरा के अनुसार भाजपा सरकार आयुष्मान भारत के सभी लाभार्थियों को 5 लाख से ज्यादा व्यय होने पर सीएम रिलीफ फंड के तहत प्रदेश सरकार खर्च उठाएगी। सरकारी स्कूल में मिड डे मी के साथ अब पौष्टिक नाश्ता भी उपलब्ध कराया जाएगा। ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाएंगे। 15 लाख महिलाओं को लखपति योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा। लाड़ली लक्ष्मी को कुल 2 लाख रूपए दिये जायेगे। सभी जरूरतमंद बालिकाओं को जन्म से 21 साल तक लाभ योजना के लाभ मिलेगा। पीएम किसान सम्मान निधि व मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत लाभार्थियों को 12 हजार रूपए की वार्षिक वित्तीय सहायता लाभ देते रहेंगे। जनजातीय समाज के सशक्तिकरण के लिए अगले 5 सालों में स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक सशक्तिकरण पर 3 लाख करोड़ रूपए व्यय किये जायेगे।
श्री लुनेरा ने बताया कि प्रत्येक एसटी ब्लॉक में एकलव्य विद्यालय की स्थापना के साथ ही 3800 शिक्षकों की भर्ती करेंगे। गरीब परिवारों के छात्रों कक्षा पहली से 12वीं तक मुफ्त शिक्षा के साथ रुपए 1200 की वार्षिक सहायता, स्कूल बैग, किताबें और यूनिफॉर्म के लिए देंगे।
वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स योजना के तहत प्रत्येक जिले में एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की स्थापना करेंगे। वरिष्ठ व दिव्यांग नागरिकों को 15 हजार रुपए मासिक पेंशन प्रदान करेंगे। कारीगरों को रूपए 15 हजार की वित्तीय सहायत, 500 का दैनिक वेतन भुगतान किया जाएगा। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 18 पारंपरिक समूहों का लाभ दिया जाएगा। भाजपा के संकल्प पत्र मे हर वर्ग का ध्यान रखा गया है और सरकार बनते ही इस संकल्प पत्र को लागू किया जायेगा।