चुनाव जनसंपर्क : लक्ष्मण भैया का वादा, सभी के सहयोग से रतलाम ग्रामीण में बहाएंगे विकास की गंगा

किसानों को सिंचाई हेतु 5 हार्सपावर का विद्युत कनेक्शन निशुल्क प्रदान करेंगे

चुनाव प्रचार थमने के पूर्व ग्रामीण अंचलों में हुआ तूफानी जनसंपर्क

युवाओं ने जताई आत्मीयता, बुजुर्गों ने दिया विजय भव: का आशीर्वाद

हरमुद्दा
रतलाम, 15 नवंबर। चुनाव प्रचार थमने के पूर्व बुधवार को रतलाम ग्रामीण विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मणसिंह डिंडोर का ग्रामीण अंचलों में तूफानी जनसंपर्क हुआ। युवाओं ने आत्मीयता जताई तो बड़े-बुजुर्गों ने विजय भव: का आशीर्वाद दिया।

कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मणसिंह डिंडोर ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही किसानों को सिंचाई हेतु 5 हार्सपावर की विद्युत कनेक्शन निशुल्क प्रदान करेंगे। 10 हार्सपावर पर 50 प्रतिशत छूट देने का प्रावधान करेंगे। किसानों का आ रही घोड़ारोज की समस्या को समाप्त करेंगे। सभी के सहयोग से रतलाम ग्रामीण में विकास की गंगा बहाएंगे। मैं अकेला विधायक नहीं रहूंगा। रतलाम ग्रामीण की पूरी जनता विधायक रहेगी। 17 नवंबर को हाथ के पंजे पर बटन दबाकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएं।

फलों से तोला, साफा बांधकर किया स्वागत

श्री डिंडोर ने धामनोद, सेमलिया, घटवास, गुणावद, रघुनाथगड़, तरखेड़ी, पलसोड़ा में सघन जनसंपर्क कर आशीर्वाद लिया। ग्रामीणों ने पुष्पमाला पहनाने के साथ साफा बांध और फलों से तोल आत्मीय स्वागत किया। ग्राम बरबोदना में संदीप पाटीदार फस्र्ट टाइम वोटर ने कांग्रेस की सदस्यता ली। संदीप का पूरा परिवार भाजपा विचारधारा से हैं। लेकिन पूरे परिवार ने कांग्रेस को समर्थन देने का प्रण लिया। जनसंपर्क के दौरान किसानों को आ रही परेशानियों को देखते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को चेताया कि किसानों को डीपी के नाम पर परेशान करना बंद करे।

नहीं टूटने दूंगा विश्वास

त्योहारी सीजन में किसान अंधेरे में रात गुजारने पर मजबूर है। डीपी के नाम पर लगातार किसानों को परेशान करने की बात सामने आ रही है जो कि ठीक नहीं है। गांव गुणावद में शहीद कन्हैयालाल जाट की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्ंधाजलि अर्पित की। इस दौरान गांव के हरीश पटेल, ओमप्रकाश जाट, शंभूसिंह आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। गांव पलसोड़ा में भव्य स्वागत किया गया।ग्रामीणों से चर्चा कर श्री डिंडोर ने कहा कि आपका विश्वास कभी टूटने नहीं दूंगा।

यह थे साथ में

जनसंपर्क में राजेश दवे, पूर्व जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष संजय चौधरी, रतलाम जिला पंचायत सदस्य राजेश भरावा, रतलाम जनपद सदस्य बलबहादुरसिंह गुड्डू बन्ना, पलसोड़ा सरपंच लक्ष्मण मईड़ा, उपसरपंच श्याम व्यास, नामली ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, संजय चौहान, सत्तू व्यास, तूफानसिंह सोनगरा, सिद्धार्थसिंह दादू बना, बंटी डाबी, प्रहलाद सोलंकी, दीपक राठौड़, हिम्मतसिंह भाटी, अशोक राठौड़ आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *