सामाजिक सरोकार : इंदौर पीट लाइन पर यात्री ट्रेन रेक के रख-रखाव का डीआरएम ने किया निरीक्षण दिए निर्देश, आग लगने पर बरतें सावधानियां
⚫ एसी कोच के ऊपर लगे एसी आरएमपीयू को कोच के ऊपर जाकर किया चेक
⚫ बिजली पैनल को खोलकर फ्यूज, लूज़ कनेक्शन, सेंसर की कार्य विधि को किया चेक
हरमुद्दा
रतलाम, 18 नवंबर। मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार द्वारा इंदौर पीट लाइन पर यात्री गाड़ी रेक के रख-रखाव कार्य का निरीक्षण किया गया। एसी कोच के ऊपर लगे एसी आरएमपीयू को कोच के ऊपर जाकर चेक किया। आग लगने पर सावधानियां बरतने के निर्देश दिए।
डीआरएम कुमार ने बताया कि ट्रेनों का नियमित एवं संरक्षित परिचालन उस ट्रेन रेक एवं कोच की उचित रख-रखाव पर निर्भर करता है। इसका समय-समय पर संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा निरीक्षण किया जाता है। उचित दिशा-निर्देश दिए जाते हैं।
एसी कोच के ऊपर लगे एसी आरएमपीयू को कोच के ऊपर जाकर किया चेक
जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम खेमराज मीना ने बताया कि श्री कुमार ने निरीक्षण के दौरान गाड़ी संख्या 12962 के बी 2 कोच के अंदर अग्निशामक यंत्रो की उपलब्धता, बिजली पैनल को खोलकर सही फ्यूज, एसी की सही सेटिंग, लूज़ कनेक्शन, सेंसर की कार्य विधि आदि को चेक करवाया। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22911 के एसी कोच के ऊपर लगे एसी आरएमपीयू को कोच के ऊपर जाकर चेक किया गया।
आग लगने पर सावधानियां बरतें
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पीट लाइन रख-रखाव स्टाफ को ट्रेन अनुरक्षण के दौरान गाड़ी में आग लगने की सभी संभावित सावधानियां बरतने के लिए निर्देश दिए गए। पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों से किसी भी ट्रेन की रेक के रख-रखाव कार्य में विशेष रूप से किन-किन बिन्दुओं को चेक किया जाता है, उसके बारे में चर्चा की।
यह सभी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कोचिंग डिपो अधिकारी-इंदौर, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर-रतलाम, सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।