रेलवे की सतर्कता : रेलयात्री से जब्त किए 25000 के पटाखे, रतलाम में 3 प्रकरण दर्ज

देवास में एक और इंदौर में दो प्रकरण दर्ज

24 नवंबर तक वाणिज्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा जांच अभियान

हरमुद्दा

रतलाम, 18 नवंबर। रेल यात्रियों की जान माल की सुरक्षा के लिए सतर्कता के साथ वाणिज्य विभाग द्वारा रेलवे में जांच अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में रेल यात्रा के दौरान 25000 के पटाखे जब्त किए गए हैं। ज्वलनशील पदार्थ ले जाने के मामले में रेलमंडल में अब तक छह प्रकरण बनाकर कार्रवाई की। रेल यात्रा के दौरान ज्वलनशील एवं विस्फोटक सामग्री ले जाना दंडनीय अपराध है, यदि ऐसा करते पाए जाते हैं तो सख्त जुर्माना या जेल या दोनों सजा का प्रावधान है।

मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार

यह जानकारी मंडल रेल प्रबंधक है रजनीश कुमार ने दी। मंडल रेल कार्यालय में हुई पत्रकार वार्ता में डीआरएम ने बताया कि रेलवे स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म एवं ट्रेन में सिगरेट, बीड़ी, धूम्रपान वर्जित है। मगर कई यात्री ज्वलनशील व विस्फोटक पदार्थ लेकर सफर कर रहे हैं। इससे हादसे हो रहे हैं। गत दिनों ईटावा में एक यात्री द्वारा पटाखे ले जाए जाने के बाद ट्रेन में लगी आग के बाद अब रेलवे ने सख्ती शुरू कर दी है।

16 दिन में 6 प्रकरण दर्ज

डीआरएम ने बताया कि रेलवे अधिनियम 1989 की धरा 67, 164 एवं 165 के तहत एक से 16 नवंबर तक चलाए गए अभियान में 6 प्रकरण दर्ज किए गए। रेलवे अधिनियम 1989 की धरा 67, 164 एवं 165 के तहत चलाए गया। इसमें रतलाम में 3, इंदौर में 2 एवं देवास में एक प्रकरण शामिल है। इस अभियान में लगभग 25 हजार रुपये के पटाखे जब्त किए गए हैं । इसके अतिरिक्त 17 से 24 नवंबर तक वाणिज्य विभाग द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा है। रतलाम मंडल द्वारा पैसेंजर अनाउंसमेंट सिस्टम, पोर्टेबल स्पीकर एवं सोशल मीडिया के माध्यम से भी इस संबंध में यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है।

यात्रियों की सुविधाओं में होगा विस्तार

डीआरएम के साथ मौजूद वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त

डीआरएम ने बताया कि रेल यात्रा के सुविधा में विस्तार किया जाएगा। दिसंबर में टेंडर कार्रवाई जे बाद कार्रवाई शुरू हो जाएगी। योजना के तहत रतलाम में फिट लाइन डाली जाएगी उसके साथ प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर जो हिस्सा खुला है वहां पर शेड का निर्माण होगा। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर सात की दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग से कनेक्टिविटी का काम भी दिसंबर में होगा। इस दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त मिथुन सोनी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *