विधानसभा निर्वाचन : 11 घंटे में 83.62 फीसद हुआ जिले का मतदान, श्रेष्ठ मतदान करवाने वाले पीठासीन अधिकारी लश्करी का किया कलेक्टर ने हाथ मिलाकर उत्साहवर्द्धन

सर्वाधिक सैलाना में 89.50%

सबसे कम रतलाम शहर में 73.55%

प्रेक्षक सहित कलेक्टर एसपी ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण

पहली बार मतदान करने वाले को नहीं मिला प्रशस्ति पत्र, पीठासीन अधिकारी ने जताई अभिज्ञता

दिव्यांग कर्मियों द्वारा संचालित मतदान केंद्र के नहीं लेने दिए गए मीडिया को फोटो जिद्दी सेक्टर अधिकारी ने

पीठासीन अधिकारी को बधाई देते हुए कलेक्टर ने मतदान केंद्र के अंदर फोटो खिंचवा लिया, वह था जायज

हरमुद्दा
रतलाम 17 नवंबर।  विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत शुक्रवार को जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मताधिकार का प्रयोग किया। कहीं से कोई अप्रिय समाचार नहीं है। जिले में औसत रूप से 83.62 प्रतिशत मतदान हुआ है। सैलाना में सर्वाधिक 89.50 फीसद और सबसे कम रतलाम शहर में 73.60 प्रतिशत मतदान हुआ।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भास्कर लक्षकार एवं जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने जिले के मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया। वहां मतदान के लिए की गई व्यवस्था संबंधी गतिविधियों का जायजा लिया। श्रेष्ठ कार्य करने वाले पीठासीन अधिकारी चंद्रशेखर लश्करी का कलेक्टर ने हाथ मिलाकर उत्साहवर्द्धन किया।

जिले की पांचो विधानसभा सीट पर हुए मतदान पर एक नजर

रतलाम ग्रामीण

⚫ 86.25

रतलाम शहर

⚫ 73.55

सैलाना

⚫ 89.50

जावरा

⚫ 85.48

आलोट

⚫ 83.33

श्रेष्ठ कार्य करने वाले पीठासीन अधिकारी श्री लश्करी का कलेक्टर एवं एसपी ने भेंट कर किया उत्साहवर्द्धन

मतदान कर्मियों के साथ कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक

मतदान केंद्र क्रमांक 122 बाराखेड़ा, जावरा क्षेत्र में कलेक्टर भास्कर लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक ने अपने दौरे में अच्छे कार्य करने पीठासीन अधिकारी से प्रत्यक्ष भेंट कर उत्साहवर्द्धन किया। इस केंद्र पर अच्छे परसेंटेज के लिए कलेक्टर ने पीठासीन अधिकारी चंद्रशेखर लश्करी से हाथ मिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर सेक्टर अधिकारी लोकेश कुमार, ग्राम के मंत्री श्री गहलोत, प्रेम सिंह दांगी, आंगनवाड़ी प्रभारी रजिया खान, श्रीमती हेमलता राठौर, श्रीमती सरला डोडिया आदि उपस्थित थी।

पहली बार मतदान करने वाले को नहीं मिले प्रशस्ति पत्र पीठासीन अधिकारी ने जताई अनभिज्ञता

18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनको प्रोत्साहित किया गया मगर कई स्थानों पर मांगे जाने के बावजूद भी पीठासीन अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देने से इनकार कर दिया गया और कहा गया कि इस बारे में हमें कोई निर्देश नहीं दिए हैं। मगर हैरत की बात यह है कि दो-दो बार के प्रशिक्षण के बावजूद भी पीठासीन अधिकारियों को जानकारी नहीं थी कि पहली बार मतदान करने वाले युवक युवती को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करना है। दीनदयाल नगर के पास शांतिनिकेतन स्कूल में मतदान क्रमांक 201 पर जब युवा यश यादव ने पहली बार मतदान किया और उसने पीठासीन अधिकारी से प्रशस्ति पत्र मांगा तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि आपको कोई गलतफहमी है। ऐसी कोई योजना नहीं है । प्रशस्ति पत्र नहीं मिलने की ऐसी शिकायत कई युवक युवतियों द्वारा की गई।

इन्होंने तो बना दिया दिव्यांग कर्मियों द्वारा संचालित मतदान केंद्र, मगर उनकी रही परेशानी

रतलाम शहर में मतदान केंद्र क्रमांक 182 को केवल दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा ऑपरेट होने वाला था। मगर दिव्यांग कर्मचारी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रशासन ने तो वह वाही लूटने के लिए दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केंद्र बनाया मगर मतदान कर्मी काफी परेशान रहे। दो कर्मचारी तो चलने फिरने के भी लायक नहीं थे। एक कर्मचारी के हाथ में परेशानी थी। जिद्दी सेक्टर अधिकारी ने इनको प्रोत्साहित करने के लिए मीडिया को फोटो भी नहीं लेने दिए। जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ यह सभी अंदर मतदान करने के बाद उंगली दिखा रहे थे। कोई साइन कर रहे थे, वह फोटो मीडिया में आए हैं, तो वहां पर फोटो खींचना अलाउ था, मगर दिव्यांग लोगों का मतदान कार्य में संलग्न रहना ऐसे जिद्दी अधिकारियों को नागवार गुजरा। उनके उत्साहवर्द्धन के लिए ऐसा कोई प्रयोजन नहीं किया। जबकि कलेक्टर स्वयं ने पीठासीन अधिकारी को बधाई देते हुए फोटो खिंचवाया, वह भी मतदान केंद्र के अंदर का ही था।

इन सभी ने किया निरीक्षण

इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक किल्लू शिवकुमार नायडू, गोपालचन्द्र, संजीव कुमार बेसरा ने निर्वाचन प्रक्रिया का जायजा लिया। अपर कलेक्टर राधेश्याम मण्डलोई ने भी जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *