मामला खाद की कालाबाजारी का : खाद वितरण में अनियमितता करने वाले दो कर्मचारियों को नोटिस

बुधवार को किया था करीब आधा दर्जन सोसाइटियों पर आकस्मिक निरीक्षण

लुनेरा और धराड़ सहकारी सोसाइटियों पर मिली थी गंभीर लापरवाही

दोनों जगह पर स्टॉक से कम मिला था खाद

हरमुद्दा

रतलाम, 23 नवंबर। खाद वितरण में विशेष निगरानी करने वाले दल द्वारा बुधवार को करीब आधा दर्जन सहकारी सोसाइटियों पर खाद्य वितरण का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें धराड़ और लुनेरा सहकारी सोसाइटी में गंभीर लापरवाही और अनियमित नजर आई। दोनों सोसाइटी में दर्ज खाद मौके पर कम मिला। इस पर कलेक्टर भास्कर लक्षकार ने दोनों समिति के एक-एक कर्मचारी को कारण बताओं नोटिस थमाया है।

कलेक्टर भास्कर लक्षकार

कलेक्टर लक्षकार के आदेश पर बुधवार को रतलाम ग्रामीण में तहसीलदार सुश्री पिंकी साठे,  कुलभूषण शर्मा,  मनोज चौहान द्वारा शिवपुर, नामली,  बिलपांक, लुनेरा, धराड़ इत्यादि सहकारी समितियों में खाद वितरण और उपलब्धता आदि की जांच की गई।

10 मेट्रिक टन से अधिक यूरिया गायब

पीओएस मशीन से प्राप्त स्टॉक पर्ची के आधार पर धरा़ड़ सोसायटी में कुल 36.45 मेट्रिक टन यूरिया की उपलब्धता जांच के समय प्रदर्शित हुई। गोदाम में रखे गए खाद की बोरियों की गिनती करवाई जाने पर कुल 565 बोरी में 25.425 मेट्रिक टन यूरिया ही मौके पर गोदाम में उपलब्धता पाया गया, शेष 10.620 मेट्रिक टन यूरिया के वितरण की जानकारी कर्मचारियों द्वारा उपलब्ध नहीं करवाई गई। रजिस्टर में भी जानकारी अपूर्ण नजर आई।

लुनेरा में 166 बोरिया गायब

पीओएस मशीन से प्राप्त स्टॉक पर्ची के आधार पर समिति में कुल 33.57 मैट्रिक टन यूरिया, यानी 733 बोरियां पाई गई। मौके पर गोदाम में रखी यूरिया खाद की बोरियां गिनने पर 576 बैग ही स्टॉक में पाए गए। शेष 166 बोरियों के मामले में कोई रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं किया गया। रजिस्टर में जानकारी की आवश्यकता नहीं थी सभी की जब्ती की कार्रवाई की गई।

जारी किया कारण बताओं नोटिस

गुरुवार को कलेक्टर ने धराड़ और लुनेरा समिति के दो कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *